विज्ञापन
This Article is From Oct 27, 2023

Ind vs Eng: भारत से हारकर भी विश्व कप से बाहर नहीं होगा इंग्लैंड, डिटेल से जान लें यह गणित

Ind vs Eng: करोड़ों भारतीय प्रशंसकों की नजरें अब रविवार को भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जाने वाले मुकाबले पर लग गई हैं..

Ind vs Eng: भारत से हारकर भी विश्व कप से बाहर नहीं होगा इंग्लैंड, डिटेल से जान लें यह गणित
Ind vs Eng
नई दिल्ली:

वर्तमान चैंपियन इंग्लैंड जारी World Cup 2023 में मजाक का विषय बन गया है. किसी ने भी नहीं सोचा था कि इंग्लिश टीम का ऐसा हाल होगा कि करीब पांच मैचों के बाद यह टीम प्वाइंट्स टेबल में नौवें नंबर पर पहुंच जाएगी. फिलहाल, इंग्लैंड के पांच मैचों में केवल एक ही जीत दर्ज कर सका है, जबकि चार में उसे हार का मुंह देखना पड़ा है. बहरहाल, इंग्लैंड के इस हाल से इतर टीम रोहित और करोड़ों भारतीय प्रशंसकों की नजरें इंग्लैंड (Ind vs Eng) के साथ रविवार को खेले जाने वाले मुकाबले पर लगी हैं. लेकिन मुकाबले का एक पहलू यह भी है कि अगर इंग्लैंड लखनऊ में यह मैच हार भी जाता है, तो इसके बावजूद भी यह टीम पूरी तरह World Cup 2023 से बाहर नहीं होगा. 

यह भी पढ़ें:

पाकिस्तान में अभी भी मचा है इरफान के राशिद संग डांस पर बवाल, अब सचिन ने स्टाइल में सुना दिया यह फैसला

इस सूरत में होंगी इंग्लैंड की अधिकतम चार जीत

अगर भारत खेले जाने वाले मुकाबले में इंग्लैंड को हरा देता है, तो इंग्लैंड एक जीत और और आगे बचे तीन मैचों के साथ आगे बढ़ेगा. ऐसे में इंग्लैंड की टीम अधिकतम चार मैच जीत सकती है. भारत पहले से ही यह मानक पार कर चुका है. और इंग्लैंड के अगले मुकाबले तक दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड भी चार-चार मैच जीत चुके होंगे. वहीं, अगर ऑस्ट्रेलिया न्यूजीलैंड को हरा देता है, तो उसकी भी चार जीत हो जाएंगी. ऐसे में चार जीत दर्ज करने वाली चार टीम हो जाएंगी. 

...यहां से होगी नेट रन-रेट की भूमिका

लेकिन यहां परिणामों के ऐसे संयोजन हैं, जो बताते हैं कि केवल तीन टीमें इंग्लैंड के प्वाइंट्स से आगे रह सकती हैं. ऐसे में नेट रन-रेट की भूमिका खेल में आ जाएगी. अब यह देखते हुए कि टूर्नामेंट की आधी यात्रा से हम ज्यादा आगे नहीं हैं, तो यह चौंकाने वाली बात नहीं हो सकती. हालांकि, एक नजरिया यह है कि कोई टीम अपने अभियान का शुरुआती दो तिहाई हिस्से में मात खाकर भी होड़ में बनी रह सकती है. 

...तो इंग्लैंड के हो जाएंगे 8 अंक

अगर इंग्लैंड भारत से हारने के बाद अगले तीन मैच जीत लेता है, तो उसके आठ अंक हो जाएंगे. आप आप यह कल्पना करें कि भारत vs इंग्लैंड मुकाबले से पहले हर टीम दो अंक हासिल कर लेती है, तो इस स्थिति में नीचे बताए गए पहलू बतातें कि इंग्लैंड अंकों के लिहाज से चौथे नंबर पर रहने वाली टीम के बराबर पहुंच जाएगा. अब आप इस स्थिति के लिए परिणामों पर गौर फरमा लें:

...और ये उलट-पुलट फैसले होने जरूरी हैं!

** भारत, दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड अपने सभी मैच जीते (इस सूरत में तीनों टीमो का नेट रन-रेट  कोई मायने नहीं रखता)

**ऑस्ट्रेलिया टीम अफगानिस्तान, बांग्लादेश और इंग्लैंड से हार जाए

** नीदरलैंड टीम अफगानिस्तान को हरा दे

** बांग्लादेश पाकिस्तान को हरा दे और श्रीलंका से हार जाए

**अफगानिस्तान और श्रीलंका में से कोई भी जीत जाए.

ऊपर बताई गई "तस्वीर" में एक-दो बातों को छोड़कर सभी पहलू कई उलटफेरों से जुड़े हैं. इस स्थिति में इंग्लैंड आठ प्वाइंट्स के साथ बाकी चार टीमों के बराबर आ खड़ा होगा. ऐसे में सेमीफाइनल में पहुंचने वाली टीम का फैसला नेट रन-रेट के आधार पर होगा.  

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com