विज्ञापन
This Article is From Oct 27, 2023

पाकिस्तान में अभी भी मचा है इरफान के राशिद संग डांस पर बवाल, अब सचिन ने स्टाइल में सुना दिया यह फैसला

सचिन तेंदुलकर ने इरफान पठान (Irfan Pathan) को संदेश देने के लिए उनके जन्मदिन का दिन चुना. और इससे पठान के मन के भीचर बचा-कुचा संदेह पूरी तरह खत्म हो गया होगा.

पाकिस्तान में अभी भी मचा है इरफान के राशिद संग डांस पर बवाल, अब सचिन ने स्टाइल में सुना दिया यह फैसला
Irfan Pathan इन दिनों खिंचाई करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे हैं
नई दिल्ली:

जारी World Cup 2023 में गुजरे सोमवार को अफगानिस्तान ने रैंकिंग में अपने से कहीं ऊपर पाकिस्तान को 8 विकेट से मात दी, तो पूरा पाकिस्तान हिल गया. पाकिस्तानी पूर्व क्रिकेटर और मीडिया दहाड़े मार-मार कर रोने लगे. और यह रुलाई अभी भी जारी है. और अगर इस पर कोई कोर-कसर बाकी बची थी, तो वह अफगानिस्तान की जीत के बाद इरफान पठान (Irfan Pathan) के लेग स्पिनर राशिद खान (Rashid Khan) के डांस ने पूरी कर दी. इस डांस को लेकर पाकिस्तानी चैनलों पर अभी भी प्राइम टाइम टाइम में डिबेट चल रहे हैं, तो अलग-अलग वर्ग भी इस पर प्रतिक्रिया दे रहा है. बहरहाल, इस पर दिग्गज सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने अप्रत्यक्ष रूप से अपना फैसला सुना दिया है. मास्टर ब्लास्टर ने पठान को यह मैसेज देने के लिए भी पठान के जन्मदिन (शुक्रवार) के मौके को चुना.

सचिन ने इरफान को जन्मदिन की बधाई देते हुए लिखा, ठहैप्पी बर्थडे इरफान..मजे करो और झूमते रहो क्योंकि झूमे जो पठान....महफिल ही लुट जाए." पाकिस्तान में मचे डांस बवाल के बीच सचिन ने मानो इरफान से कह दिया कि किसी बात की परवाह करने की जरुरत नहीं है. और आप इसी अंदाज में झूमते रहें. बाकी अफगानिस्ताान और हिंदुस्तान में तो आपने महफिल लूट ही ली है. निश्चित तौर पर सचिन के इस संदेश के बाद अगर पठान के मन में कुछ संदेह भी रहा होगा, तो वह मिट गया होगा! सचिन की बधाई को पठान ने भी दिल से कबूल किया. लिख रहे हैं कि आप की शुभकानाओं से तो शरीर ऐसे ही झूमने लगता है

इस कमेंट के बाद तो आप समझ ही गए होंगे कि मास्टर ब्लास्टर ने तीर किस ओर चलाया है

आप फैंस को नहीं रोक सकते. आप क्या करते हैं, वह कितना अच्छा है, या बुरा, यह तो प्रशंसक ही बेहतर तय करते हैं. आप देखिए जनता को तो यह तस्वीर खूब भा रही है

मास्टर ब्लास्टर ने अप्रत्यक्ष रूप से कहा, तो भारतीय फैंस ने सीधे-सीधे अपना फैसला सुना दिया

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com