जारी World Cup 2023 में गुजरे सोमवार को अफगानिस्तान ने रैंकिंग में अपने से कहीं ऊपर पाकिस्तान को 8 विकेट से मात दी, तो पूरा पाकिस्तान हिल गया. पाकिस्तानी पूर्व क्रिकेटर और मीडिया दहाड़े मार-मार कर रोने लगे. और यह रुलाई अभी भी जारी है. और अगर इस पर कोई कोर-कसर बाकी बची थी, तो वह अफगानिस्तान की जीत के बाद इरफान पठान (Irfan Pathan) के लेग स्पिनर राशिद खान (Rashid Khan) के डांस ने पूरी कर दी. इस डांस को लेकर पाकिस्तानी चैनलों पर अभी भी प्राइम टाइम टाइम में डिबेट चल रहे हैं, तो अलग-अलग वर्ग भी इस पर प्रतिक्रिया दे रहा है. बहरहाल, इस पर दिग्गज सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने अप्रत्यक्ष रूप से अपना फैसला सुना दिया है. मास्टर ब्लास्टर ने पठान को यह मैसेज देने के लिए भी पठान के जन्मदिन (शुक्रवार) के मौके को चुना.
Happy birthday, Irfan. Maze karo aur jhoomte raho kyunki jhoomein jo ‘Pathan'…mehfil hi lut jaaye! pic.twitter.com/qp5MSLuXpI
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) October 27, 2023
सचिन ने इरफान को जन्मदिन की बधाई देते हुए लिखा, ठहैप्पी बर्थडे इरफान..मजे करो और झूमते रहो क्योंकि झूमे जो पठान....महफिल ही लुट जाए." पाकिस्तान में मचे डांस बवाल के बीच सचिन ने मानो इरफान से कह दिया कि किसी बात की परवाह करने की जरुरत नहीं है. और आप इसी अंदाज में झूमते रहें. बाकी अफगानिस्ताान और हिंदुस्तान में तो आपने महफिल लूट ही ली है. निश्चित तौर पर सचिन के इस संदेश के बाद अगर पठान के मन में कुछ संदेह भी रहा होगा, तो वह मिट गया होगा! सचिन की बधाई को पठान ने भी दिल से कबूल किया. लिख रहे हैं कि आप की शुभकानाओं से तो शरीर ऐसे ही झूमने लगता है
Haha. Apki wish pe jism ese hi jhoomne lagta hai. Thank you so much paaji
— Irfan Pathan (@IrfanPathan) October 27, 2023
इस कमेंट के बाद तो आप समझ ही गए होंगे कि मास्टर ब्लास्टर ने तीर किस ओर चलाया है
Happy Birthday @IrfanPathan Bhai pic.twitter.com/h6VbUy62Xx
— Radhika Chaudhary (@Radhika8057) October 27, 2023
आप फैंस को नहीं रोक सकते. आप क्या करते हैं, वह कितना अच्छा है, या बुरा, यह तो प्रशंसक ही बेहतर तय करते हैं. आप देखिए जनता को तो यह तस्वीर खूब भा रही है
Happy Birthday pic.twitter.com/IShtvSBu78
— Sharania Jhanvi𓀠 (@SharaniaJ) October 27, 2023
मास्टर ब्लास्टर ने अप्रत्यक्ष रूप से कहा, तो भारतीय फैंस ने सीधे-सीधे अपना फैसला सुना दिया
Happy birthday sir aap aise hi maje karte raho pic.twitter.com/c5wgZC78XS
— Aviral Dwivedi (@avirald36) October 27, 2023
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं