
जारी World Cup 2023 में बड़ेृ-बड़े रिकॉर्ड बन रहे हैं, दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाजों के बल्ले से बड़े-बड़े रिकॉर्ड भी बरस रहे हैं, लेकिन मैदान के बाहर की बात करें, तो उसके एक और खिलाड़ी केशव महाराज (Keshav Maharaj) और उनकी पत्नी लेरिशा (Lerisha) की जोड़ी के भी बहुत ज्यादा चर्चे हैं. फैंस इस खूसबूरत जोड़े की तुलना क्रिकेट की दुनिया ही नहीं, बल्कि बॉलीवुड के जोड़ों से भी कर रहे हैं. इसमें कोई दो राय नहीं कि लेरिशा (Lerisha Keshav Maharaj) खूबसूरती के मामले में बॉलीवुड की हीरोइनों को भी खासी चुनौती दे रही हैं. पहली ही नजर में इस जोड़े को देखते ही सभी के मुंह से यही निकलता है कि केशन महराज ने तो किसी हीरोइन से शादी की है.

दोनों ही भारतीय मूल के हैं
लेफ्ट-आर्म स्पिनर केशव महाराज और उनकी पत्नी लेरिशा भारतीय मूल के हैं. और उनके और पत्नी लेरिशा के कई रिश्तेदार भारत में हैं. केशव महाराज ने साल 2022 में केशव महराज के साथ शादी की थी. और इसकी सूचना सोशल मीडिया पर साझा करते हुए खुद को भाग्यशाली बताया था कि उन्हें लेरिशा जैसा जीवनसाथी मिला.

कथक डांसिंग में भी हैं निपूण
ऐसा नहीं है कि लेरिशा सिर्फ सुंदरता में ही अच्छों-अच्छों को चुनौती देती हैं, वह बहुत ही अच्छी कथक डांसर भी हैं. इसका श्रेय वह अपने जड़ों को देती हैं. वहीं, केशव महाराज के पूर्वज भी उत्तर प्रदेश से आते हैं.

कुछ ऐसे शुरू हुई थी लव स्टोरी
केशव और लेरिशा का रिश्ता कॉमन फ्रेंड्स के जरिए शुरू हुआ. कुछ मुलाकात हुईं तो यार-दोस्तों इस रिश्ते के बीच पुल बन गए. और इस पुल पर दोनों का ऐसा मजबूत रिश्ता बना कि दोनों सात जन्मों के बंधन में बंध गए. हालांकि, रिश्ते में पड़ने के बावजूद दोनों ने कई साल अपने-अपने परिवार वालों से ही नहीं, बल्कि दोस्तों से भी रिश्ते की प्रगाढ़ता को छिपाए रखा.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं