India vs Bangladesh: वर्ल्ड कप (ODI World Cup 2023) में भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच मैच में शार्दुल ठाकुर (Shardul Thajur) प्लेइंग इलेवन में अपनी जगह बना पाने में सफल रहे. बता दें कि बांग्लादेश के खिलाफ मैच के आगाज से पहले यह बात सामने आ रही थी कि शायद मोहम्मद शमी को आज मौका मिले, लेकिन नहीं हुआ और शार्दुल टीम में बने रहे. ऐसे में भारत के पूर्व गेंदबाज डोडा गणेश (Dodda Ganesh) ने इसपर रिएक्ट किया है. डोडा गणेश ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर किया है जो सुर्खियां बटोर रहा है. दरअसल, भारत के पूर्व गेंदबाज ने सोशल मीडिया पर मंच X पर शार्दुल को लेकर बात की है और लिखा है कि, "शार्दुल ठाकुर का पूरा सम्मान करता हूं लेकिन, अपनी गेंदबाजी के दम पर वह किसी भी प्रारूप में कर्नाटक के प्लेइंग इलेवन में जगह बनाने के लिए संघर्ष करेंगे, भारत की तो बात ही छोड़ दें."
With due respect to Shardul Thakur, on his bowling alone he would struggle to make it to Karnataka's playing Xl in any format, let alone India's #CWC23
— Dodda Ganesh | ದೊಡ್ಡ ಗಣೇಶ್ (@doddaganesha) October 19, 2023
बता दें कि इस मैच से पहले तक शार्दुल ठाकुर ने 47 वनडे मैचों के दौरान गेंदबाजी करते हुए 64 विकेट चटकाए हैं तो वहीं बल्लेबाजी करते हुए 329 रन बनाए हैं. बता दें कि शार्दुल को बतौर ऑलराउंड टीम में जगह मिल रही है लेकिन बल्लेबाजी में अबतक कोई खास असर नहीं छोड़ पाए हैं जिसके कारण ही अब भारतीय खिलाड़ी को लेकर बयानबाजी शुरू हो गई है. (IND vs BAN, हार्दिक पंडया हुए चोटिल)
यह भी पढ़ें: World Cup: ये हैं विश्व कप इतिहास के 4 सबसे बड़े उलटफेर, भारत भी हो चुका है शिकार
यह भी पढ़ें: World Cup 2023: World Cup 2023: Points Table में न्यूजीलैंड के नंबर वन पर पहुंचने से कुछ यूं बदला समीकरण
शार्दुल को हाल के समय में बल्लेबाजी करने का मौका भी नहीं मिला है, वहीं दूसरी ओर शमी या अश्विन जैसे खिलाडी़ बेंच पर लगातार बैठ रहे हैं जिसके कारण ही अब पूर्व दिग्गज भारतीय टीम मैनेजमेंट को लेकर सवाल खड़े करने लगे हैं.
वहीं, मैच में बांग्लादेश के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था. आजका मैच में शाकिब नहीं खेल रहे हैं. चोटिल होने के कारण उनकी जगह बांग्लादेश की कप्तानी नजमुल हुसैन शान्तो कर रहे हैं.
बांग्लादेश प्लेइंग XI
लिटन दास, तंजीद हसन, नजमुल हुसैन शान्तो (कप्तान), मेहदी हसन मिराज, तौहीद हृदोय, मुश्फिकुर रहीम (विकेटकीपर), महमुदुल्लाह, नसुम अहमद, हसन महमूद, मुस्तफिजुर रहमान, शोरफुल इस्लाम
भारत प्लेइंग XI
रोहित शर्मा (कप्तान), शुबमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जड़ेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, जसप्रित बुमरा, मोहम्मद सिराज
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं