Hardik Pandya IND vs BAN: भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN Hardik Pandya) के बीच मैच के दौरान हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) चोटिल हो गए जिसने फैन्स को हैरान कर दिया. दरअसल, जब बांग्लादेश की टीम बल्लेबाजी कर रही थी तो 9वें ओवर की तीसरी गेंद पर लिट्टन दास ने शानदार चौका लगाया लेकिन गेंदबाजी करते समय हार्दिक को चोट लग गई दरसअल, रनरअप के दौरान iगेंद को रोकने की कोशिश में हार्दिक को चोट लगी, जिसके कारण तुरंत ही फिजियो मैदान पर आए और उनका ट्रीटमेंट करने लगे. हालांकि फिजियो के ट्रीटमेंट के बाद हार्दिक ने गेंद पकड़कर गेंदबाजी करनी चाही लेकिन जैसे ही उन्होंने दौड़ लगाई गेंद नहीं कर पाए, जिसके कारण उन्हें गेंदबाजी छोड़नी पड़ी और मैदान से बाहर जाना पड़ा. बता दें कि बीसीसीआई ने पोस्ट कर हार्दिक की चोट को लेकर अपडेट दिया है. पोस्ट में यह बात बताई गई है कि हार्दिक को स्कैन के लिए ले जाया गया है.
Hardik Pandya going off...!!!
— Johns. (@CricCrazyJohns) October 19, 2023
- Hoping he is alright soon. pic.twitter.com/OaD2E8dz2Q
🚨 Update 🚨
— BCCI (@BCCI) October 19, 2023
Hardik Pandya's injury is being assessed at the moment and he is being taken for scans.
Follow the match ▶️ https://t.co/GpxgVtP2fb#CWC23 | #TeamIndia | #INDvBAN | #MeninBlue pic.twitter.com/wuKl75S1Lu
इसके बाद हार्दिक का बचा ओवर विराट कोहली ने पूरा किया. हालांकि अभी पूरी तरह से यह कंफर्म नहीं है कि हार्दिक को कितनी ज्यादा गंभीर चोट लगी है. बता दें कि जब हार्दिक को चोट लगी तो रोहित शर्मा और विराट कोहली के चेहेर पर चिंता की लकीरें साफ झलक रही थी.
We can't afford Hardik Pandya's injury in this World Cup. Hope he's fine. #INDvsBAN pic.twitter.com/K389Y5EuTR
— R A T N I S H (@LoyalSachinFan) October 19, 2023
दरअसल, हार्दिक अपने स्पैल के दौरान केवल 3 गेंद ही कर पाए कि उनकी किस्मत ने उन्हें धोखा दे दिया और उनके बाएं पैर में चोट लग गई. चोट लगने के कारण वो मैदान पर ही बैठ गए. जिसके बाद फिजियो को बुलाया गया.
बता दें कि एशिया कप 2028 के दौरान हार्दिक की पीठ में चोट लग गई थी जिसके कारण उन्हें एक साल तक क्रिकेट से दूर रहना पड़ा था. ऐसे में बांग्लादेश के खिलाफ मैच में जब हार्दिक को चोट लगी तो फैन्स के जेहन में एक बार फिर उनके पुराने चोट की यादें ताजा हो गई. अब फैन्स यह दुआ कर रहे हैं कि उनकी यह चोट ज्यादा गंभीर न हो.
बांग्लादेश प्लेइंग इलेवन
लिटन दास, तंजीद हसन, नजमुल हुसैन शान्तो (कप्तान), मेहदी हसन मिराज, तौहीद हृदोय, मुश्फिकुर रहीम (विकेटकीपर), महमुदुल्लाह, नसुम अहमद, हसन महमूद, मुस्तफिजुर रहमान, शोरफुल इस्लाम
भारत प्लेइंग XI
रोहित शर्मा (कप्तान), शुबमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जड़ेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, जसप्रित बुमरा, मोहम्मद सिराज
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं