विज्ञापन
This Article is From Dec 18, 2022

Ind vs Ban 2nd Test: रोहित के दूसरे टेस्ट में खेलने को लेकर केएल राहुल ने दिया यह अपडेट

Bangladesh vs India 2nd Test: रोहित शर्मा (Rohit Sharma ) के दूसरे टेस्ट में वापसी को लेकर फैंस और पूर्व दिग्गजों के बीच मिश्रित भाव है.

Ind vs Ban 2nd Test:  रोहित के दूसरे टेस्ट में खेलने को लेकर केएल राहुल ने दिया यह अपडेट
भारतीय ओपनर केएल राहुल
नई दिल्ली:

बांग्लादेश के खिलाफ पहला टेस्ट 188 रन से जीतने के बाद अब बातें दिसंबर 22 से शुरू होने वाले दूसरे टेस्ट की शुरू हो गई हैं. खासतौर पर कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की वापसी को लेकर, जिस पर पूर्व दिग्गजों के अलग-अलग विचार भी आने शुरू हो गए हैं, लेकिन रोहित दूसरे टेस्ट का हिस्सा बनेंगे या नहीं बनेंगे, यह अगले एक या दो दिन में साफ होगा. इसकी पुष्टि कार्यवाहक कप्तान केएल राहुल ने जीत के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में की. नियमिति कप्तान रोहित शुरुआती दो  वनडे में कप्तानी करने के बाद चोटिल हो गए थे.दूसरे वनडे में रोहित के अंगूठे में चोट लगी थी और इसके बाद वह भारत लौट आए थे, लेकिन शनिवार को ही यह रिपोर्ट बाहर आई की रोहित दूसरे टेस्ट के लिए बांग्लादेश वापस लौटेंगे. बोर्ड ने रोहित की जगह ईश्वरन को भी बांग्लादेश भेज दिया था. 

इस बाबत प्रेस कॉन्फ्रेंस में सवाल पर केएल राहुल ने कहा कि रोहित की स्थिति के बारे में हमें एक या दो दिन में बता चलेगा. फिलहाल मुझे इसकी जानकारी नहीं है. वैसे राहुल का यह बयान बिल्कुल भी चौंकाने वाली बात नहीं है  क्योंकि जब हालिया समय में उनसे कुछ सख्त सवाल पूछे गए हैं, तो एकदम पूरी तरह से बैकफुट पर चले जाते हैं. 


वैसे रोहित दूसरे टेस्ट का हिस्सा बनने के लिए पुरजोर कोशिश कर रहे हैं. शनिवार को रोहित ने मुंबई में खासी ट्रेनिंग की. लेकिन उनकी  दूसरे टेस्ट में खेलने की खबरों पर कई पूर्व दिग्गज खुश नहीं हैं. अजय जडेजा ने कहा है कि पूरी तरह फिट होने तक रोहित को वापसी करनी चाहिए. जडेजा ने एक सवाल के जवाब में यही कहा है कि फिलहाल रोहित को घर ही बैठनना चाहिए क्योंकि गिल अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं और इसे संयोजन को बने रहना चाहिए. वैसे रोहित की वापसी को लेकर फैंस में मिश्रित प्रतिक्रिया है.

समझ लीजिए आप

इस तरह के कमेंटों की भरमार है

ये भी पढ़ें : 

पहले टेस्ट में बांग्लादेश के खिलाफ मिली जीत से भारत को हुआ फायदा, Points Table में बड़ा उलटफेर

Mitchell Starc ने टेस्ट क्रिकेट में रचा इतिहास, बनाया अपने करियर का सबसे बड़ा रिकॉर्ड

'वह समझ चुके हैं कि आईपीएल उनके लिए नहीं बनीं', कार्तिक ने दिग्गज बल्लेबाज के बारे में कहा

स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: