विज्ञापन

EBITDA ऑल टाइम हाई, रिकॉर्ड कैपेक्स, कैश फ्लो फुल... अदाणी ग्रुप की बुलंद तस्वीर

इस साल 31 मार्च को खत्म हुए वित्त वर्ष में अदाणी ग्रुप ने शानदार प्रदर्शन किया है. इसकी जानकारी ग्रुप की ओर से जारी एक बयान में दी गई है. आइए जानते हैं कि अदाणी ग्रुप ने किस क्षेत्र में कैसा प्रदर्शन किया है.

अहमदाबाद:

अदाणी ग्रुप ने वित्त वर्ष 2024-25 के दौरान शानदार प्रदर्शन किया है. ग्रुप ने अपनी वित्तीय स्थिति को और मजबूत किया है. ग्रुप की ओर से जारी बयान में बताया गया है कि वित्त वर्ष 2025 में अदाणी ग्रुप का EBITDA  8.2 फीसदी बढ़कर 89,806  करोड़ रुपये तक पहुंच गया. यह ग्रुप का अबतक का सबसे अधिक EBITDA है. इस दौरान ग्रुप का कैपेक्स एक लाख 26 हजार करोड़ रुपये का दर्ज किया गया. वहीं ग्रुप ने टैक्स चुकाने के बाद रिकॉर्ड 40 हजार 565 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया.  सबसे अधिक EBITDA अदाणी पावर का रहा, जो 23 हजार 917 करोड़ रुपये रहा. हालांकि यह वित्त वर्ष 2024 की तुलना में कम रहा. 

Latest and Breaking News on NDTV

अदाणी ग्रुप का EBITDA

ग्रुप की ओर से जारी बयान में बताया गया है कि उसका नेट कर्ज-EBITDA (Net Debt-to-EBITDA) अनुपात घटकर 2.6 गुना रह गया है. यह वित्त वर्ष 2018-19 में 3.8 गुना था.31 मार्च 2025 को खत्म हुए वित्त वर्ष में अदाणी पोर्टफोलियो ने रिकॉर्ड 89 हजार 806 करोड़ का EBITDA (ब्याज, टैक्स, मूल्यह्रास से पहले की कमाई) दर्ज की है. यह पिछले साल की तुलना में 8.2 फीसदी अधिक है. इसमें से करीब 82 फीसदी EBITDA ग्रुप के कोर इंफ्रास्ट्रक्चर बिजनेस से आया है. सबसे अधिक 48 फीसदी की बढ़ोतरी भी इंफ्रास्ट्रक्चर बिजनेस में देखी गई है. इसमें यूटिलिटीज, ट्रांसपोर्ट और अदाणी एंटरप्राइजेज के तहत आने वाले अन्य इन्फ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट और सीमेंट शामिल हैं. 

Latest and Breaking News on NDTV

31 मार्च 2025 को खत्म हुए वित्त वर्ष में अदाणी ग्रुप के पास 53 हजार 843 करोड़ रुपये का कैश रिजर्व मौजूद था. यह उसके कुल कर्ज का 18.5 फीसदी है. यह रकम 21 महीने तक कर्ज की किश्तों को चुकाने के लिए पर्याप्त है. ग्रुप की नीति है कि उसके पास कम से कम 12 महीने और 1 दिन तक की कर्ज चुकाने योग्य नकदी मौजूद होनी चाहिए.

31 मार्च को खत्म हुए वित्त वर्ष में ग्रुप की कुल EBITDA में से करीब 90 फीसदी कमाई डोमेस्टिक असेट्स से आई, जिन्हें AA या उससे ऊपर की क्रेडिट रेटिंग मिली है. छह साल पहले यह आंकड़ा सिर्फ 48 फीसदी था. इस साल करीब 50 फीसदी EBITDA AAA रेटेड एसेट्स से आया है.

Latest and Breaking News on NDTV

औसतन ब्याज दर भी घटी

वहीं, कर्ज पर औसतन ब्याज दर घटकर 7.9 फीसदी रह गई है, जो FY24 में नौ फीसदी और वित्तवर्ष 2019 में 10.3 फीसदी थी. इसके साथ ही इंटरेस्ट कवरेज रेशियो भी बढ़कर 2.3 गुणा हो गया है. यह पिछले साल दो गुणा था.

Latest and Breaking News on NDTV

वित्त वर्ष 2025 में ग्रुप ने 1.26 लाख करोड़ रुपये की नई संपत्तियां जोड़ीं. इससे कुल एसेट्स बढ़कर 6.1 लाख करोड़ रुपये हो गया है. फंड फ्लो फ्रॉम ऑपरेशंस में भी 13.6 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ बढ़कर 66 हजार 527 करोड़ रुपये हो गया है. इससे ग्रुप की कर्ज वहन क्षमता और परिसंपत्ति गुणवत्ता में सुधार हुआ है. वहीं अगर टैक्स चुकाने के बाद आय (पीएटी) की बात करें तो यह 40 हजार 565 करोड़ रुपये दर्ज किया गया. 

अदाणी ग्रुप के दमदार प्रदर्शन के कारण क्या हैं

अदाणी इंटरप्राइजेज लिमिटेड

  • अदाणी इंटरप्राइजेज लिमिटेड के एएनआईएल सोलर माड्यूल की बिक्री में 4263 मेगावाट या 59 फीसदी की बढ़ोतर दर्ज की गई.इसके अलावा 6 गीगा वॉट का उत्पादन बढ़ाया गया.
  • अदाणी एयरपोर्ट्स की ओर से संचालित एयरपोर्ट पर यात्रियों का आवागमन सात फीसदी बढ़ा. यह 94.4 मिलियन दर्ज किया गया. वहीं कार्गों मूवमेंट में आठ फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई. इसके बाद से यह 1.09 मिलियन मिट्रिक टन हो गई. 
  • अदाणी ग्रुप ने 2410 लेन किमी सड़कों का निर्माण किया. अदाणी ग्रुप जिन आठ परियोजनाओं पर काम कर रहा है, उनमें से सात में अबतक 70 फीसदी काम पूरा हो चुका है.
  • मुंद्रा पोर्ट पर 500 केटीपीए (किलो टन पर एनम) क्षमता का कॉपर स्मेल्टर ने काम करना शुरू कर दिया है. इसे अगले कुछ महीने में पूरी तरह काम शुरू कर देने की संभावना है.

अदाणी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड 

  • 2,710 मेगावाट के सौर और 599 मेगावाट के पवन ऊर्जा संयंत्रों के जुड़ने से परिचालन क्षमता 30 फीसदी सालाना की बढ़ोतरी के साथ 14 हजार 243 मेगावाट हो गई है.

अदाणी ग्रीन एनर्जी साल्यूशन लिमिटेड

  • ट्रांसमिशन ऑर्डर में साढ़े तीन गुणा की बढ़ोतरी दर्ज की गई. यह एक साल पहले के 17,000 करोड़ रुपये से बढ़कर 59,936 करोड़ रुपये हो गई.
  • वित्त वर्ष 2025 में राजस्थान के तीसरे चरण के पहले भाग में भड़ला-फतेहपुर एचवीडीसी ट्रांसमिशन लाइन समेत सात नई ट्रांसमिशन परियोजनाएं हासिल कीं. यह एईएसएल को मिला अब तक का सबसे बड़ा ऑर्डर है.

अदाणी पॉवर लिमिटेड

  • अदाणी पॉवर लिमिटेड में 102 अरब यूनिट बिजली की उत्पादन हुआ. यह पिछले साल की तुलना में 20 फीसदी अधिक है. 
  • इससे अदाणी पॉवर लिमिटेड की परिचालन क्षमता अब बढ़कर 17.5 गीगावाट हो गई है.इससे अदाणी पॉवर लिमिटेड का कुल यूटिलिटी पोर्टफोलियो 30 गीगावाट से अधिक का हो गया है.

अदानी पोर्ट्स एंड एसईजेड लिमिटेड

  • कंटेनर वॉल्यूम में 20 फीसदी की बढ़ोतरी की वजह से वॉल्यूम में सालाना आधार पर सात फीसदी की वृद्धि हुई.अब यह 450 मिलियन मिट्रिक टन (एमएमटी) हो गय है,
  • विझिनजाम बंदरगाह ने काम करना शुरू कर दिया है.परिचालन शुरू होने के केवल चार महीने बाद ही इस बंदरगाह ने मार्च 2025 में 100,000 टीईयू का मील का पत्थर पार कर लिया.

अंबुजा लिमिटेड

  • एसीएल ने अब 100 मिलियन मिट्रिक टन पर एनम (एमटीपीए) क्षमता को पार कर लिया है. पिछले साल की तुलना में इसमें 21 एमटीपीए की वृद्धि देखी गई है. 

ये भी पढ़ें: 8th Pay Commission: क्या इस बार पूरी होंगी कर्मचारियों की मांगें? फिटमेंट फैक्टर 2.86 होगा या टूटेंगी उम्मीदें


 

(Disclaimer: New Delhi Television is a subsidiary of AMG Media Networks Limited, an Adani Group Company.)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com