- रोहित शर्मा ने सिडनी वनडे में नाबाद शतक बनाया और भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 9 विकेट से जीत दिलाई.
- विराट कोहली ने नाबाद अर्द्धशतकीय पारी खेलते हुए लिमिटेड ओवर क्रिकेट में सबसे अधिक रन बनाने का रिकॉर्ड बनाया.
- कोहली ने इस उपलब्धि के साथ सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ते हुए 18437 रन बनाये हैं.
Virat Kohli Surpass Sachin Tendulkar in Most Runs in Limited Over Cricket: रोहित शर्मा के नाबाद शतक और विराट कोहली की नाबाद अर्द्धशतकीय पारी के दम पर भारत ने सिडनी में हुए सीरीज के तीसरे वनडे में ऑस्ट्रेलिया को 9 विकेट से हरा दिया. भारत को पर्थ और एडिलेड में हार मिली थी, ऐसे में सिडनी वनडे जीतकर उसने लाज बचाई और सीरीज 1-2 पर खत्म हुई. वहीं इस मुकाबले में विराट कोहली ने जैसे ही 65 रनों का आंकड़ा पार किया, वैसे ही वह लिमिटेड ओवर क्रिकेट में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए. किंग कोहली ने सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ा है.
लिमिटेड ओवर क्रिकेट में विराट ने सचिन को पछाड़ा
लिमिडेट ओवर क्रिकेट- वनडे और टी20 अंतरराष्ट्रीय के रनों को मिलाकर, विराट कोहली के नाम अब सचिन तेंदुलकर से अधिक रन हैं. सचिन तेंदुलकर ने 463 वनडे में 44.83 की औसत से 18426 रन बनाए हैं, जबकि एकमात्र खेले टी20 अंतरराष्ट्रीय में उनके बल्ले से 10 रन आए हैं. सचिन ने नाम सफेद गेंद क्रिकेट में 49 शतक हैं और 96 अर्द्धशतक.
बात अगर विराट कोहली की करें तो इस बल्लेबाज के नाम 305 वनडे मैचों में 57.71 की औसत से 14255 रन हैं जबकि 125 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में उन्होंने 48.69 की औसत से 4188 रन बनाए हैं. वनडे में कोहली के नाम 51 शतक हैं जबकि टी20 अंतरराष्ट्रीय में एक शतक है. वनडे में विराट ने 75 अर्द्धशतक लगाए हैं और टी20 अंतरराष्ट्री में 38.
लिमिटेड ओवर क्रिकेट में सर्वाधिक रन (वनडे + टी20 अंतरराष्ट्रीय)
- 18437 विराट कोहली*
- 18436 सचिन तेंदुलकर
- 15616 कुमार संगकारा
- 15589 रोहित शर्मा*
- 14143 महेला जयवर्धने
- 14105 रिकी पोंटिंग
दो डक...और खत्म हुई फैंस का इंतजार
इस सीरीज की शुरुआत से ही फैंस की नजरें विराट कोहली और रोहित शर्मा पर थीं. पर्थ में दोनों फ्लॉप हुए थे. रोहित 8 रन बना पाए तो कोहली खाता भी नहीं खोल पाए थे. रोहित ने एडिलेड में हुए दूसरे वनडे में वापसी की थी. लेकिन कोहली 0 पर पवेलियन लौटे थे. यह कोहली के अंतरराष्ट्रीय वनडे करियर में पहली बार हुआ था, जब वह लगातार दो वनडे में खाता भी नहीं खोल पाए थे. हालांकि, सिडनी में फैंस का इंतजार खत्म हुआ. गिल के आउट होने के बाद क्रीज पर आए कोहली ने पहली ही गेंद पर विकेट लेकर खाता खोला. इसके बाद स्टेडियम में मौजूद फैंस झूम गए.
विराट कोहली ने सिडनी में 81 गेंदों में 7 चौके के दम पर नाबाद 74 रनों की पारी खेली और रिकॉर्ड्स की झड़ी लगा दी. कोहली ने रोहित के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 168 रन जोड़े और भारत को 9 विकेट से जीत दिलाई. भारत पहले ही सीरीज गंवा चुकी थी. हालांकि, सिडनी में RO-KO ने कमाल किया और ऑस्ट्रेलिया को व्हाइट वॉश करने से रोक दिया.
मैच के बाद बात करते हुए विराट कोहली ने अपने दो डक पर चुप्पी तोड़ते हुए कहा,"आपने शायद लंबे समय तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेला है, लेकिन खेल आपको रास्ता दिखाता है." जीत के बाद विराट ने कहा,"हमें इस देश में आना अच्छा लगा, हमने कुछ अच्छा क्रिकेट खेला है, बड़ी संख्या में आने और हमारा समर्थन करने के लिए आप लोगों को धन्यवाद."
यह भी पढ़ें: IND vs AUS: रोहित शर्मा-विराट कोहली ने लगा दी रिकॉर्डों की झड़ी- कोई RO-KO ना दीवानों को!
यह भी पढ़ें: Rohit Sharma: रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया में जड़ा 6वां वनडे शतक, विराट कोहली- कुमार संगाकारा को एक साथ पछाड़ा
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं