विज्ञापन

Ind vs Aus Semi Final: "हम पिच के बारे में नहीं जानते कि...", कप्तान रोहित का सेमीफाइनल की पिच को लेकर बड़ा बयान

Champions Trophy 2025: वरुण चक्रवर्ती के कहर बरपाने वाले प्रदर्शन के बाद एकदम से ही करोड़ों फैंस, मीडिया और पूर्व दिग्गजों की रुचि सेमीफाइनल की पिच में हो गई है

Ind vs Aus Semi Final: "हम पिच के बारे में नहीं जानते कि...", कप्तान रोहित का सेमीफाइनल की पिच को लेकर बड़ा बयान
Rohit Sharma: प्रेस कॉन्फ्रेंस में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा
नई दिल्ली:

चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) में रविवार को भारत की न्यूजीलैंड पर 44 रन से जीत में वरुण चक्रवर्ती के कहर बरपाने वाले प्रदर्शन के बाद करोड़ों भारतीय फैंस, मीडिया और पूर्व दिग्गजों की रुचि इस बात में बहुत ही ज्यादा हो चली है कि मंगलवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ (Ind vs Aus) करो या मरो के मुकाबले में पिच कैसी होगी? क्या यह उतनी ही स्पिनरों की मददगार होगी, जितना न्यूजीलैंड के खिलाफ थी? क्या भारत चार स्पिनरों के साथ उतरेगा? वगैरह-वगैरहा. वास्तव में चर्चा बहुत ही जोर-शोर से हो रही है. जब सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में आए कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma on pitch) से पिच को लेकर सवाल किया गया, तो उन्होंने कहा, "हम नहीं जानते कि मैच किस पिच पर खेला जाएगा?" वास्तव में यह भारतीय टीम के लिए भी एक पहेली सरीखा रहेगा क्योंकि सेमीफाइनल मैच एकदम नई पिच पर खेला जाएगा. 

यह भी पढ़ें:

Ind vs Aus semifinal: भारत-ऑस्ट्रेलिया में कौन पाएगा फाइनल का टिकट, ये 5 बड़ी बातें तय करेंगी विजेता

"खेल का जीरो ज्ञान है और...", रोहित विवाद पर हरभजन कांग्रेस प्रवक्ता पर बुरी तरह भड़के

पहली बार होगा पिच का इस्तेमाल

अभी तक दुबई में खेले गए पिछले तीन मुकाबलों में अलग-अलग पिचों का इस्तेमाल किया गया है. मंगलवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच के लिए भी पिच तैयार कर ली गई है, लेकिन यह ऐसी पिच रहेगी, जिसका पहले इस्तेमाल नहीं किया गया है. ये पिच अमिरेट्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) द्वारा तैयार की जा रही है, जिसके बास दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम का नियंत्रण है. वहीं, पिच के निर्माण में आईसीसी की भी पूरी निगरानी रही है. इस पिच के क्यूरेटर मैथ्यू सैंडरी हैं. सैंडरी दुबई स्टेडियम और आईसीसी अकादमी दोनों ही सेंटरों के पिच क्यूरेटर हैं.

यह एक गलत नैरेटिव है

मेगा मुकाबले को  लेकर नैरेटिव ऐसा बनाया जा रहा है कि भारत के पास चैंपियंस ट्रॉफी में एक ही स्टेडियम में खेलने का गैरजरूरी लाफ है. इस पर कप्तान रोहित ने कहा, "यह हमारा घर नहीं है. यह दुबई है. हम यहां ज्यादा मैच नहीं खेलते हैं. यह हमारे लिए भी नई जगह है." मंगलवार को रोहित को पिच को देखने का मौका नहीं मिला क्योंकि टीम ने प्रैक्टिस सेशन में हिस्सा नहीं लिया. हालांकि, स्टीव स्मिथ ने जरूर पिच देखी. कंगारू कप्तान ने कहा, "पूरी पिच बहुत ही ज्यादा सूखी हुई है. मैंने क्यूरेटर  से बात की. सूखी हुई पिच खासी चलायमान रहती है. हम देख चुके हैं कि अभी तक पिच कैसी खेली हैं." वैसे यह साफ दिखाई पड़ा है कि दुबई स्टेडियम की पिच धीमी और सूखी रही हैं. इन पिचों ने स्पिनरों को खासी मदद की है. और सेमीफाइनल की पिच भी कोई अलग होने नहीं जा रही. 
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: