विज्ञापन
This Article is From Dec 04, 2024

IND-W vs AUS-W: विश्व कप की तैयारियों का आगाज करने उतरेगी भारतीय टीम, ऑस्ट्रेलिया में ऐसा है रिकॉर्ड

India Women vs Australia Women: हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली टीम की नजरें आस्ट्रेलिया में अपना रिकॉर्ड दुरूस्त करके अगले साल होने वाले वनडे विश्व कप की तैयारियों का आगाज करने पर लगी होंगी.

IND-W vs AUS-W: विश्व कप की तैयारियों का आगाज करने उतरेगी भारतीय टीम, ऑस्ट्रेलिया में ऐसा है रिकॉर्ड
India Women vs Australia Women ODI Series: विश्व कप की तैयारियों का आगाज करने उतरेगी भारतीय महिला टीम

भारत और आस्ट्रेलिया की पुरूष टीमों के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी को लेकर बनी हाइप के बीच दोनों देशों की महिला क्रिकेट टीमें बृहस्पतिवार से एलेन बॉर्डर फील्ड पर तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलेगी तो हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली टीम की नजरें आस्ट्रेलिया में अपना रिकॉर्ड दुरूस्त करके अगले साल होने वाले वनडे विश्व कप की तैयारियों का आगाज करने पर लगी होंगी. अक्टूबर में टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल में जगह बनाने में विफल रही भारतीय टीम ने पिछले महीने न्यूजीलैंड को घरेलू वनडे सीरीज में 2-1 से हराया.

ऐसा है ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रिकॉर्ड

आस्ट्रेलिया की चुनौती हालांकि भारत के लिये हमेशा कठिन रही है जिसने यहां अब तक सोलह वनडे में से चार ही जीते हैं. पिछली बार 2021 में यहां तीन मैचों की सीरीज में आस्ट्रेलिया ने भारत को 2-1 से हराया था. वहीं पिछले करीब नौ महीने से इस प्रारूप में नहीं खेली गत चैम्पियन आस्ट्रेलिया की नजरें अगले साल भारत में होने वाले वनडे विश्व कप से पहले खुद को आजमाने पर लगी होंगी.

भारत की उम्मीदों का दारोमदार हालांकि अनुभवी सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना पर रहेगाा जिन्होंने पिछले महीने न्यूजीलैंड के खिलाफ निर्णायक वनडे में शतक जमाकर भारत को जीत दिलाई. उन पर इस लय को कायम रखते हुए भारत को ठोस शुरूआत देने की जिम्मेदारी रहेगी. उन्होंने पिछले छह वनडे में सत्तर से ऊपर की औसत से 448 रन बनाये हैं.

इन खिलाड़ियों की कमेगी खली

भारतीय टीम को विकेटकीपर बल्लेबाज यास्तिका भाटिया की कमी खलेगी जो महिला बिग बैश लीग के दौरान मेलबर्न स्टार्स के लिये खेलते हुए कलाई की चोट का शिकार हो गई. उनकी जगह टीम में शामिल की गई युवा विकेटकीपर उमा छेत्री अपनी पहली वनडे सीरीज में छाप छोड़ना चाहेंगी.

वहीं खराब फॉर्म से जूझ रही शेफाली वर्मा को टीम में जगह नहीं मिल सकी है जिन्होंने अक्टूबर में यूएई में हुए टी टवेंटी विश्व कप में चार पारियों में सिर्फ 97 रन बनाए.  वह न्यूजीलैंड के खिलाफ अहमदाबाद में खेले गए तीन मैचों में भी वह 33, 11 , 12 रन ही बना सकी.

हरमनप्रीत कौर, रिचा घोष पर रहेंगी नजरें

कप्तान हरमनप्रीत कौर का फॉर्म भी चर्चा का विषय रहा जो आस्ट्रेलिया के खिलाफ पिछली वनडे सीरीज में तीनों मैचों में दोहरे अंक तक भी नहीं पहुंच सकी थी. उनकी कप्तानी और बल्लेबाजी को लेकर उठने वाले सवालों का जवाब देने का उनके पास यह सुनहरा मौका है.

विकेटकीपर बल्लेबाज रिचा घोष की टीम में वापसी हुई है जो परीक्षा के कारण न्यूजीलैंड के खिलाफ नहीं खेल सकी थी. वहीं हरलीन देयोल, टिटास साधू और मिन्नू मनी ने भी टीम में वापसी की है. अनुभवी गेंदबाज पूजा वस्त्राकर को न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज से बाहर रहने के बाद वापसी का मौका नहीं मिला है.

भारत के लिये दीप्ति शर्मा ने न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे श्रृंखला में  3.6 की इकॉनॉमी रेट से गेंदबाजी की और वह इस प्रदर्शन को जारी रखना चाहेंगी. न्यूजीलैंड के खिलाफ पदार्पण करने वाली आक्रामक तेज गेंदबाज साइमा ठाकोर भी अपने प्रदर्शन की छाप छोड़ने को बेताब होंगी.

दूसरी ओर आस्ट्रेलिया को कप्तान एलिसा हीली की कमी खलेगी जो घुटने की चोट के कारण बाहर हैं. यह सीरीज आईसीसी महिला चैम्पियनशिप का हिस्सा है जिसमें आस्ट्रेलिया फिलहाल अठारह में से तेरह वनडे जीतकर पहले स्थान पर है. इस चैम्पियनशिप से मेजबान भारत के अलावा पांच टीमों को अगले साल होने वाले विश्व कप में स्वत: जगह मिलेगी.

हीली की जगह क्वींसलैंड और सिडनी थंडर्स की बल्लेबाज जॉर्जिया वोल को पदार्पण का मौका दिया गया है. हरफनमौला ताहलिया मैकग्रा टीम की कमान संभालेंगी जिनके प्रदर्शन पर बहुत कुछ निभर करेगा. आस्ट्रेलिया ने मार्च के बाद से वनडे क्रिकेट नहीं खेला है जब उसने ढाका में बांग्लादेश को तीनों मैचों में हराकर सीरीज जीती थी.

आस्ट्रेलिया ने पिछली बार जनवरी में मुंबई में खेली गई सीरीज में तीनों मैच जीतकर क्लीन स्वीप किया था. सलामी बल्लेबाज फोबे लिचफील्ड ने उस सीरीज में एक शतक समेत 260 रन बनाए थे. वहीं अनुभवी एलिसे पैरी 4000 वनडे रन पूरे करने से सिर्फ 42 रन दूर है. ब्रिसबेन में मौसम गर्म और उमसभरा रहने की उम्मीद है और बारिश की भी संभावना है. दूसरा मैच आठ दिसंबर को इसी मैदान पर खेला जायेगा जबकि आखिरी मैच पर्थ में ग्यारह दिसंबर को होगा.

ऐसा है सीरीज का शेड्यूल

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का पहला वनडे 5 दिसंबर को ब्रिस्बेन के एलन बॉर्डर फील्ड स्टेडियम में खेला जाएगा. यह मुकाबला भारतीय समयानुसार सुबह 9:50 पर शुरू होगा.

इसके बाद दोनों देश 8 दिसंबर को इसी मैदान पर सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जाएगा. इसकी शुरुआत सुबह 5:15 पर होनी है.

वहीं सीरीज का तीसरा मुकाबला 11 दिसंबर को सुबह 9:50 पर इसी मैदान पर खेला जाएगा.

कहां देख पाएंगे लाइव

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाली वनडे सीरीज का सीधा प्रासरण स्टार स्पोर्ट्स नेटर्वक पर होगा, जबकि डिज्नी + हॉटस्टार पर मैच की लाइव स्ट्रीमिंग होगी.

ऐसी है दोनों टीमें :

भारतीय महिला टीम : हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना, उमा छेत्री, हरलीन देयोल, रिचा घोष, तेजल हसाबनिस, मिन्नू मनी, प्रिया मिश्रा, प्रिया पूनिया, अरूंधति रेड्डी, जेमिमा रौड्रिग्स, टिटास साधू, दीप्ति शर्मा, रेणुका सिंह ठाकुर, साइमा ठाकौर, राधा यादव.

आस्ट्रेलिया महिला टीम: ताहलिया मैकग्रा (कप्तान), एशले गार्डनर, डार्सी ब्राउन, किम गार्थ, अलाना किंग, फोबे लिचफील्ड, सोफी मोलिनू, बेथ मूनी, एलिसे पैरी, मेगान शट, अनाबेल सदरलैंड, जॉर्जिया वोल, जॉर्जिया वेयरहैम.

यह भी पढ़ें: 6,6,6,6,6,6... एशिया कप में आया वैभव सूर्यवंशी का तूफान, बिहारी बाबू ने UAE के खिलाफ मचाया गदर

यह भी पढ़ें: 15 साल बाद इस टूर्नामेंट में खेलते दिखेंगे नोवाक जोकोविच, करियर के 25वें ग्रैंड स्लैम पर निगाहें

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com