विज्ञापन
This Article is From Sep 19, 2023

Ind vs Aus: "मुझे यह समझ नहीं आता कि..." अश्विन सहित इन 2 चयन पर बोले हरभजन सिंह

India vs Australia: सोमवार को ही ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेलेक्टरों ने दो भारतीय टीम का चयन किया. एक टीम शुरुआती दो वनडे के लिए, तो एक आखिरी वनडे के लिए

Ind vs Aus: "मुझे यह समझ नहीं आता कि..." अश्विन सहित इन 2 चयन पर बोले हरभजन सिंह
नई दिल्ली:

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन वनडे मैचों के लिए घोषित हुई भारतीय टीम में सेलेक्टरों ने अनुभवी आर. अश्विन (Ravichandran Ashwin) और वॉशिगंटन सुंदर (Washington Sundar) को टीम में जगह दी है. और इसके बाद से ही इस पर पूर्व दिग्गजों की प्रतिक्रिया जा रही है. अब हरभजन सिंह ने इन दोनों के चयन को लेकर चिंता जाहिर की है. सेलेक्टरों के अश्विन को चुनने के पीछे सेलेक्टरों के पत्ते दुरुस्त करने के रूप में देखा जा रहा है. सेलेक्टरों ने मूल टीम में अश्विन को जगह नहीं दी थी, जिसकी खासी आलोचना हुई थी. भारत vs ऑस्ट्रेलिया सीरीज इसी महीने की 22 तारीख से शुरू हो रही है. 

हरभजन ने यू-ट्यूब पर शेयर किए वीडियो में इन चयन पर कहा कि टीम में दो ऑफ स्पिनरों का चयन एक खराब निर्णय है. उन्होंने कहा कि पहली बात तो यह कि वॉशिंगटन  सुंदर शुरुआत में एशिया कप टीम का हिस्सा नहीं थे. सुंदर को बाद में टीम में शामिल किया गया. अब सेलेक्टरों ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रविचंद्रन अश्विन को टीम में जगह दी है. ऐसा लगता है कि भारतीय टीम ऑफ स्पिनर की तलाश में हैं. 

यह भी पढ़ें: 

ऑस्ट्रेलिया सीरीज के लिए शुरुआती दो वनडे मैचों के लिए भारतीय टीम का ऐलान, केएल राहुल करेंगे कप्तानी

इस वजह से मैंने ट्रेनर के मैसेज के बाद सिराज को स्पैल से हटा दिया, कप्तान रोहित ने किया खुलासा

भज्जी ने कहा कि शायद सेलेक्टरों को मूल टीम में किसी एक ऑफ स्पिनर को टीम में न रखने की गलती का एहसास हो गया है. शायद सेलेस्टर डर गए हैं कि जब गेंदबाजों का लेफ्टी बल्लेबाजों से सामना होगा, तो उनके लिए खासी मुश्किलें पैदा हो सकती हैं. उन्होंने कहा कि हालांकि, मेरे लिए यह समझना मुश्किल है कि वे शुरुआती गलती सुधारने के लिए इतना  लंबा समय क्यों ले रहे हैं. पूर्व ऑफी ने कहा कि न तो सुंदर और न ही अश्विन के World Cup 2023 के लिए भारतीय इलेवन में जगह बनाने की संभावना न के ही बराबर है.

भज्जी बोले कि इस बात की संभावना बहुत ही न के बराब है कि इलेवन में तीन स्पिनरों का चयन किया जाएगा. ज्यादा से ज्यादा दो स्पिनर टीम में चुने जाएंगे. रवींद्र जडेजा का खेलना लगभग तय है. फिर इसका कोई महत्व नहीं कि विरोधी टीम में कितने लेफ्टी हैं और कितने दाएं हाथ के बल्लेबाज. वहीं, दूसरे स्पिनर कुलदीप यादव होंगे, जो प्रचंड लय में हैं. फिलहाल कोई भी उनकी जगह नहीं ले सकता.


 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: