विज्ञापन
This Article is From Nov 17, 2023

Ind vs Aus Final: "इस भारतीय टीम में वास्तव में कोई कमी नहीं, लेकिन..."फाइनल से पहले हेजलवुड ने कही बड़ी बात

Ind vs Aus, World Cup 2023 Final: हेजलवुड ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जीत के बाद भारत के साथ होने वाले मुकाबले के बारे में कहा,‘हमने विश्व कप से पहले उनके खिलाफ सीरीज खेली थी, जिसे हम 2-1 से हार गए थे. हमने एक दूसरे के खिलाफ काफी क्रिकेट खेली है.

Ind vs Aus Final: "इस भारतीय टीम में वास्तव में कोई कमी नहीं, लेकिन..."फाइनल से पहले हेजलवुड ने कही बड़ी बात
World Cup Final 2023: कंगारू पेसर जोश हेजलवुड
नई दिल्ली:

World Cup 2023 Final महामुकाबले के लिए तैयार ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड ने कहा कि उन्हें भारतीय टीम में कोई वास्तविक कमजोरी नजर नहीं आती, लेकिन टूर्नामेंट के शुरुआती मैच से सीख लेकर वह उसके शीर्ष क्रम को झकझोरने का प्रयास करेंगे. इन दोनों टीम के बीच लीग चरण के चेन्नई में खेले गए मैच में भारत ने 6 विकेट से जीत दर्ज की थी. बल्लेबाजी में भारत की शुरुआत हालांकि अच्छी नहीं रही थी और दूसरे ओवर तक उसका स्कोर दो विकेट पर तीन रन था. ऑस्ट्रेलिया ने वीरवार को दक्षिण अफ्रीका को तीन विकेट से हराकर फाइनल में जगह बनाई जहां उसका सामना रविवार को अहमदाबाद में भारत से होगा. विश्व कप से पहले इन दोनों टीम के बीच तीन मैच की एकदिनी सीरीज खेली गई थी जिसमें भारत ने 2-1 से जीत हासिल की थी.

हेजलवुड ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जीत के बाद भारत के साथ होने वाले मुकाबले के बारे में कहा,‘हमने विश्व कप से पहले उनके खिलाफ सीरीज खेली थी, जिसे हम 2-1 से हार गए थे. हमने एक दूसरे के खिलाफ काफी क्रिकेट खेली है. हम उनकी टीम के बारे में अच्छी तरह से जानते हैं और वह भी हमारी टीम से अच्छी तरह वाकिफ हैं.' उन्होंने कहा,‘उनकी टीम बेहतरीन है. पूरे टूर्नामेंट में उनका कोई सानी नहीं रहा. उनकी टीम में कोई वास्तविक कमजोरी नहीं है लेकिन हम रविवार को उनका मुकाबला करने के लिए तैयार हैं.'

इस तेज गेंदबाज ने कहा,‘चेन्नई में जब वह छोटे लक्ष्य का पीछा कर रहे थे तो हमें तब उनकी कुछ मामूली कमियों का पता चला था. हम भाग्यशाली रहे जो हमने शुरू में ही उनके दो विकेट हासिल कर लिए थे.' विश्व कप के फाइनल में इससे पहले इन दोनों टीम का आमना सामना 2003 में हुआ था, जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने जीत दर्ज की थी. मिशेल स्टार्क के साथ मिलकर दक्षिण अफ्रीका के शीर्ष क्रम को झकझोरने वाले हेजलवुड को उम्मीद है कि भारत के खिलाफ भी वह ऐसा प्रदर्शन करने में सफल रहेंगे. उन्होंने कहा,‘मैं और स्टार्क के लंबे समय से एक दूसरे के साथ मिलकर गेंदबाजी कर रहे हैं. हम एक दूसरे के खेल को अच्छी तरह से समझते हैं और पिछले मैच में हम दोनों ने अच्छा प्रदर्शन किया. उम्मीद है कि रविवार को हम फिर से ऐसा प्रदर्शन करेंगे.'


 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com