
India Vs Australia Final Astrology Win Predictions: World Cup 2023 अपने पड़ाव के एकदम आखिरी दौर में है. और रविवार को भारत और ऑस्ट्रेलिया (Ind vs Aus Final) के बीच होने वाले फाइनल मुकाबलों के लिए जहां वसीम अकरम (Wasim Akram), रवि शास्त्री (Ravi Shastri) सहित तमाम एक्सपर्ट संभावित विजेता को लेकर भविष्यवाणी कर रहे हैं, तो वहीं एक मशहूर ज्योतिषी की भविष्यवाणी भी अपने परिणाम के कगार पर आ पहुंची है, जो उन्होंने 5 अक्टूबर को World Cup शुरू होने से पहले चार तारीख को की थी. इस भविष्यवाणी ने बखूबी अंदाज में अपना सफर तय किया है. और अब करोड़ों फैंस की नजर इस भविष्यवाणी पर लगी है. और इन ज्योतिषी (Astrologist) का नाम अनिरुद्ध कुमार मिश्रा हैं और उन्होंने चार अक्टूबर को अपने ट्विटर अकाउंट पर साफ-साफ भविष्यवाणी की थी.
साल 2011 में भी सच निकली थी भविष्यवाणी
विश्व कप शुरू होने से एक दिन पहले चार अक्टूबर को उन्होंने अपने अकाउंट पर लिखा कि साल 2011 विश्व कप शुरू होने से पहले मैंने भारत के विश्व कप जीतने की भविष्यवाणी की थी. और वास्तव में तब एमस धोनी की भविष्यवाणी के करीब डेढ़ महीने बाद ही 2 अप्रैल को वानखेड़े स्टेडियम में ही फाइनल में श्रीलंका को 6 विकेट से हराकर इसे सच साबित कर दिखाया था.
Much before coming to Twitter, I predicted in 2011, about 1.5 months before the final of the Cricket World Cup that India would win the World Cup.
— Anirudh Kumar Mishra (Astrologer) (@Anirudh_Astro) October 4, 2023
Now again, I am being flooded with requests of predicting the winner of the upcoming world cup. Although I have made it clear that I… pic.twitter.com/cID9paRHjg
क्या इस बार भी सच निकलेगी भविष्यवाणी
कुछ महीने पहले ही चार अक्टूबर को अनिरुद्ध मिश्रा ने लिखा था, 'मुझसे इस बार भी विजेता बताने का अनुरोध किया जा रहा है. हालांकि, मैंने कहा था कि World Cup 2023 को लेकर मैं कोई भविष्यवाणी नहीं करूंगा.लेकिन भारी मांग के कारण मैंने विश्व कप विजेता का ऐलान करने का फैसला किया है. और मेरी गणना के अनुसार इस बार भी भारत विश्व कप जीतने जा रहा है.'
मतलब मिश्रा के अनुसार टीम रोहित रविवार को फाइनल में कंगारुओं को मात देने जा रही है. अब करोड़ों फैंस की नजर इस भविष्यवाणी पर भी लगी है. और यह फिर से तेजी से वायरल हो रही है. टीम इंडिया के साथ ही इस भविष्यवाणी की लाज की परीक्षा भी होने जा रही है. देखते हैं कि रविवार को क्या होता है.
फैंस से भी खासा समर्थन मिल रहा है भविष्यवाणी को
India is in a good form now 🇮🇳🇮🇳... there's a gd chance f winning the world cup #WorldCup2023 #WorldCup #IndiaAtAsianGames #GooglePixel
— Dr. Moumita Goon (@MoumitaGoon) October 4, 2023
फैंस ने इस ट्वीट को सेव करके रखा हुआ है अपने पास
Everyone bookmark this we will see this post after World Cup
— Shankara (@aashish27721337) October 5, 2023
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं