विज्ञापन

IND vs AUS: रोहित शर्मा ने खेल लिया अपने करियर का आखिरी टेस्ट? जानें क्या है कप्तान का आगे का प्लान

India vs Australia Sydney Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी सीरीज का पांचवां और आखिरी मुकाबला खेला जा रहा है और इस मैच से पहले भारतीय क्रिकेट में भूचाल आया हुआ है.

IND vs AUS: रोहित शर्मा ने खेल लिया अपने करियर का आखिरी टेस्ट? जानें क्या है कप्तान का आगे का प्लान
Rohit Sharma: रोहित शर्मा ने खेल लिया अपने करियर का आखिरी टेस्ट?

India vs Australia Sydney Test: सिडनी में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी सीरीज के पांचवें और आखिरी मुकाबले से पहले भारतीय क्रिकेट में भूचाल आया हुआ है. मेलबर्न में मिली हार के बाद, जिस तरह से गौतम गंभीर द्वारा टीम में खिलाड़ियों के साथ बातचीत हुई और यह खबर मीडिया में सामने आई, उसके बाद से साफ है कि टीम में सब कुछ सही नहीं है.

सिडनी टेस्ट से पहले जब गौतम गंभीर प्रेस कॉन्फ्रेंस में आए तब वो काफी सख्त दिखे और उन्होंने दो टूक कहा कि ड्रेसिंग रूम की 'बहस' सार्वजनिक नहीं होनी चाहिए और उन्होंने अपने खिलाड़ियों से 'ईमानदारी' से बातचीत की क्योंकि प्रदर्शन ही उन्हें टीम में बनाए रख सकता है.

ड्रेसिंग रूम में तनाव की रिपोर्ट के बीच गंभीर ने कहा कि वे सिर्फ रिपोर्ट हैं, सच नहीं. गंभीर ने से पहले प्रेस कांफ्रेंस में कहा,"मैं इतना ही कह सकता हूं कि ईमानदारी से बात हुई. बड़ी चीजें हासिल करने के लिए ईमानदारी बहुत महत्वपूर्ण है." उन्होंने कहा,"जब तक ईमानदार लोग ड्रेसिंग रूम में हैं, भारतीय क्रिकेट सुरक्षित हाथों में है. किसी भी बदलाव के दौर में ईमानदारी सबसे महत्वपूर्ण है."

वहीं अब खबर है कि भारतीय कप्तान रोहित शर्मा सिडनी टेस्ट में नहीं खेलेंगे. एनडीटीवी को सूत्रों ने जानकारी दी है कि रोहित शर्मा को सिडनी टेस्ट के लिए आराम दिया गया है और उनकी जगह जसप्रीत बुमराह टीम को लीड करेंगे.

सिडनी टेस्ट के लिए हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में गौतम गंभीर ने यह बताने से इनकार कर दिया था कि रोहित को टीम में जगह मिलेगी या नहीं. तब इस बात को साफ माना जा रहा था कि रोहित प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नही होने वाले हैं. उनसे पूछा गया था कि मैच से पूर्व प्रेस कांफ्रेंस में कप्तान क्यों नहीं आए जबकि आम तौर पर कप्तान ही आते हैं और क्या वह प्लेइंग इलेवन में होंगे. उन्होंने कहा,"क्या आप प्लेइंग इलेवन की पुष्टि कर सकते हैं." गंभीर ने कहा,"रोहित ठीक है. मुझे नहीं लगता कि परंपरा जैसा कुछ है. मुख्य कोच यहां है और यह काफी होना चाहिए. पिच को देखने के बाद अंतिम एकादश पर फैसला लेंगे."

इंडियन एक्सप्रेस की मानें तो रोहित ने गौतम गंभीर और चयन समिति के अध्यक्ष अजीत अगरकर को बताया है कि वह सिडनी टेस्ट से बाहर रहेंगे और उन्होंने इस पर सहमति जताई है.

रोहित शर्मा द्वारा सिडनी टेस्ट से बाहर रहने का क्या मतलब है? क्या भारतीय कप्तान ने अपना आखिरी मुकाबला खेल लिया है. इसको लेकर कई लोगों की राय है कि रोहित ने आखिरी मैच खेल लिया है. क्योंकि रोहित शर्मा अगले विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप चक्र के लिए टीम की योजनाओं का हिस्सा नहीं होने जा रहे हैं. भारत इस साल जुलाई में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलेगा और रोहित उस सीरीज का हिस्सा होंगे, इसको लेकर उम्मीद काफी कम है.

वहीं टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार,"जहां तक ​​रोहित का सवाल है, ऐसी संभावना है कि वह कुछ समय के लिए संन्यास के फैसले को रोक कर रख सकते है ताकि मामला सुलझ जाए."  भले ही रोहित, अभी संन्यास का ऐलान ना करें, लेकिन यह साफ लग रहा है कि उन्होंने अपना आखिरी टेस्ट खेल लिया है.

दरअसल, यह सारा विवाद रोहित शर्मा द्वारा बल्ले से बुरी तरह से फ्लॉप होने के बाद आया है. रोहित लंबे समय से बल्ले से फ्लॉप रहे हैं. इसके बाद जब न्यूजीलैंड के खिलाफ भारतीय टीम को घरेलू सरजमीं पर 0-3 से हार का सामना करना पड़ा तो बातें होने लगी. लेकिन ऑस्ट्रेलिया में पांच मैचों की सीरीज में 2-1 से पिछड़ने के बाद, जो रिपोर्ट्स सामने आईं, उससे साफ दिखा कि रोहित का टेस्ट करियर शायद आखिरी में है.

यह भी पढ़ें: IND vs AUS: "टीम अस्थिर दिख रही..." माइकल क्लार्क ने सिडनी टेस्ट से पहले रोहित शर्मा की कप्तानी पर दिया बड़ा बयान

यह भी पढ़ें: Khel Ratna Award: मनु भाकर, डी गुकेश समते चार खिलाड़ियों को मिला खेल रत्न, 32 खिलाड़ियों को मिला अर्जुन अवॉर्ड

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com