IND vs AUS 3rd Test: खराब बल्लेबाजी के चलते भारतीय टीम को मिली हार, पहली बार हुआ ऐसा

ऑस्ट्रेलिया ने भारत को इंदौर टेस्ट में 9 विकेट से हरा दिया है. इसके साथ ही ऑस्ट्रेलियाई टीम विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के लिए क्वालिफाई करने में सफल हुई है.

IND vs AUS 3rd Test: खराब बल्लेबाजी के चलते भारतीय टीम को मिली हार, पहली बार हुआ ऐसा

भारत को इंदौर में 9 विकेट से हार का सामना करना पड़ा है.

नई दिल्ली:

भारत (India National Cricket Team) को ऑस्ट्रेलिया (Australia Cricket Team) के खिलाफ इंदौर में हो रहे बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तीसरे मुकाबले में 9 विकेट से हार का सामना करना पड़ा है. इस हार के साथ ही भारतीय टीम का विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने का इंतजार बढ़ गया है. इस मुकाबले में भारतीय टीम की हार का सबसे बड़ा कारण उसकी खराब बल्लेबाजी रही.

पहली पारी में जहां टीम सिर्फ 109 रन ही बना पाई तो दूसरी पारी में टीम 163 रनों पर ऑल आउट हो गई. भारत की पहली पारी में विराट कोहली 22 रनों के साथ सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे तो दूसरी पारी में चेतेश्वर पुजारा ने अर्धशतक लगाय. चेतेश्वर पुजारा ने दूसरी पारी में 59 रन बनाए तो श्रेयर अय्यर ने 26 रनों की पारी खेली.कई दिग्गजों के साथ साथ कप्तान रोहित की भी राय यही रही कि टीम की हार का कारण उसकी खराब बल्लेबाजी रही.

भारतीय बल्लेबाजों को स्पिन खेलने में दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ता है, लेकिन ऑस्ट्रेलियाई स्पिन गेंदबाज नाथन लियोन के सामने भारतीय बल्लेबाजों ने सरेंडर कर दिया. इस मुकाबले में कुल 31 विकेट गिरे और 27 विकेट स्पिनरों के नाम रहे. लियोन ने पहली पारी में तीन तो दूसरी पारी में 8 विकेट झटके.


यह शर्मनाक रिकॉर्ड हुए टीम इंडिया ने नाम

इस मुकाबले में भारतीय टीम दोनों पारियों में 200 से कम के स्कोर में ऑल-आउट हुई. क्रिकबज के आंकड़ों के अनुसार, साल 1978 के बाद ऐसा दूसरी बार हुआ है जब टीम इंडिया किसी टेस्ट की दोनों पारियों में 200 के अंदर ऑल-आउट हुई हो.

वहीं साल 2012-13 के बाद ऐसा पहली बार हुआ है जब घर पर टीम इंडिया पहले बल्लेबाजी करने उतरी हो, और उसे हार सामना करना पड़ा है. इससे पहले भारतीय टीम साल 2012-13 में इंग्लैंड के खिलाफ हारी थी. यह मुकाबला सिर्फ तीन दिनों में समाप्त हुआ है. यह 6वीं बार है जब टीम इंडिया घर पर कोई टेस्ट सिर्फ तीन दिनों में हारी हो.

# बॉल के हिसाब से देखें तो टीम इंडिया ने दोनों पारियों को मिलाकर इस मुकाबले में सिर्फ 1135 गेंदों का सामना किया है और उस लिहाज से घर पर यह टीम इंडिया का सबसे छोटा घरेलू टेस्ट मुकाबला है.

SPECIAL STORIES:

 मैडम तुसाद म्युजियम में विराट के पुतले को किस करते हुए वीडियो हुआ वायरल, फैंस ने दिया कुछ ऐसा रिएक्शन

ऑस्ट्रेलियाई टीम को तगड़ा झटका, अब यह दिग्गज खिलाड़ी हुआ आखिरी दोनों टेस्ट मैच से बाहर

स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com