
आईसीसी पुरुष T20 वर्ल्ड कप 2021 (ICC Men's T20 World Cup 2021) का 33वां मुकाबला बीते बुधवार को भारत (India) और अफगानिस्तान क्रिकेट टीम (Afghanistan National Cricket Team) के बीच अबुधाबी स्थित शेख जायद स्टेडियम (Sheikh Zayed Stadium) में खेला गया. सेमीफाइनल की दौड़ में बनें रहने के लिए भारतीय टीम को यह मुकाबला जितना बेहद जरुरी था, और भारतीय टीम इस मुकाबले को एक बड़े अंतर से जीतने में कामयाब भी रही. अफगान टीम के खिलाफ मिली इस शानदार जीत के बाद भारतीय क्रिकेट प्रेमी और देश के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी भी काफी खुश नजर आए. इसी कड़ी में विराट सेना की इस उम्दा जीत पर कुछ खिलाड़ियों ने ट्वीट करते हुए अपनी प्रतिक्रिया दी है, जो इस प्रकार हैं-
आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra):
महत्वपूर्ण मुकाबले में अफगानिस्तान के खिलाफ मिली बड़ी जीत के बाद भारतीय पूर्व क्रिकेटर एवं मौजूदा समय में कमेंटेटर आकाश चोपड़ा काफी खुश नजर आए. उन्होंने ट्विटर पर ट्वीट करते हुए लिखा, 'इसी प्रकार होना चाहिए था. भारत ने भारत की तरह खेला.'
This is how it is done. India played like India. ???????? #T20WorldCup #IndvAfg
— Aakash Chopra (@cricketaakash) November 3, 2021
IND vs AFG: जडेजा बने 'सुपरमैन', कैच करने के लिए दिखाया गजब हुनर, देखकर हर कोई चौंका, देखें Video
आकाश चोपड़ा के अलावा भी कई क्रिकेटरों ने टीम इंडिया की इस बड़ी जीत पर बधाई दी है, जो इस प्रकार हैं-
वसीम जाफर (Wasim Jaffer):
Indian people love devouring sweets during Diwali. Tonight it was the turn of Afghan Jalebi ???? #INDvAFG #T20WorldCup21
— Wasim Jaffer (@WasimJaffer14) November 3, 2021
Welcome back Indian batsmen ???? #INDvAFG #T20WorldCup21 pic.twitter.com/BMr1mmVutV
— Wasim Jaffer (@WasimJaffer14) November 3, 2021
इरफान पठान (Irfan Pathan):
Team India behatar jab wo bebaak hai. Well done boys #indiancricket
— Irfan Pathan (@IrfanPathan) November 3, 2021
बीसीसीआई (BCCI):
It's good night from Abu Dhabi after #TeamIndia seal a solid win. ???? ????#T20WorldCup #INDvAFG pic.twitter.com/hpPYKX0za6
— BCCI (@BCCI) November 3, 2021
आईसीसी (ICC):
The Indian batters unleashed the fireworks as they clinched a massive 66-run victory over Afghanistan ????#INDvAFG report ????#T20WorldCup https://t.co/p6J2MZnwPL
— ICC (@ICC) November 3, 2021
बता दें अबुधाबी में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने के लिए मजबूर हुई टीम इंडिया ने अफगानिस्तान के सामने निर्धारित ओवरों में 211 रनों के लक्ष्य रखे थे. वही विपक्षी टीम इस लक्ष्य का पीछा करते हुए निर्धारित ओवरों में सात विकेट के नुकसान पर 144 रन ही बना सकी. इस प्रकार भारतीय टीम को इस मुकाबले में 66 रनों की बड़ी जीत मिली. भारत-अफगान मुकाबले में उम्दा प्रदर्शन के लिए रोहित शर्मा को 'प्लेयर ऑफ द मैच' चुना गया.'
T20 World Cup: भारत का मुकाबला अफ़ग़ानिस्तान से, जीतना बेहद जरूरी
.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं