विज्ञापन
This Article is From Nov 04, 2021

IND vs AFG: भारतीय जीत पर फैंस हुए खुश, ट्विटर पर आ रही हैं जबरदस्त प्रतिक्रियाएं

बीते मुकाबले में अफगान टीम के खिलाफ मिली बड़ी जीत के बाद क्रिकेट फैंस ने भारतीय टीम को शुभकामनाएं दी हैं, जो इस प्रकार हैं- 

IND vs AFG: भारतीय जीत पर फैंस हुए खुश, ट्विटर पर आ रही हैं जबरदस्त प्रतिक्रियाएं
भारतीय टीम (प्रतीकात्मक तस्वीर)
अबुधाबी:

आईसीसी पुरुष T20 वर्ल्ड कप 2021 (ICC Men's T20 World Cup 2021) में अफगानिस्तान क्रिकेट टीम (Afghanistan National Cricket Team) के खिलाफ मिली पहली जीत के बाद देश में क्रिकेट प्रेमी काफी खुश नजर आए. दरअसल टीम इंडिया ने T20 वर्ल्ड कप 2021 के अभियान की शुरुआत 24 अक्टूबर को पड़ोसी देश पाकिस्तान (Pakistan) के खिलाफ की, लेकिन इस महामुकाबले में भारतीय टीम को जीत नसीब नहीं हुई. वहीं विराट सेना ने इस रोमांचक टूर्नामेंट में अपना दूसरा मुकाबला बीते 31 अक्टूबर को न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम (New Zealand National Cricket Team) के खिलाफ खेला. इस मुकाबले में भी भारतीय टीम को कीवी टीम के खिलाफ आठ विकेट से बुरी तरह शिकस्त झेलनी पड़ी. टीम के इस हार के बाद सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर होने खतरा मंडराने लगा था लेकिन अफगान टीम के खिलाफ कल मिली बड़ी जीत के बाद आशा की हल्की सी उम्मीद जगी है. बीते मुकाबले में अफगान टीम के खिलाफ मिली बड़ी जीत के बाद क्रिकेट फैंस भी काफी खुश नजर आए और उन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से भारतीय टीम को शुभकामनाएं दी हैं, जो इस प्रकार हैं- 

देश के एक क्रिकेट प्रेमी ने भारतीय टीम की जीत पर ट्वीट करते हुए लिखा है, 'बहुत खूब भारत. अफगानिस्तान पर भारत की सबसे बड़ी जीत के लिए बहुत बधाई भारतीय टीम के प्रत्येक खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया.'

IND vs AFG: इंडिया की जीत पर दिग्गज हुए खुश, कही ये बातें

इस क्रिकेट प्रेमी के अलावा भी कई अन्य क्रिकेट प्रेमियों ने ट्वीट करते हुए भारतीय टीम को शुभकामनाएं दी हैं, जो इस प्रकार हैं- 

बता दें T20 वर्ल्ड कप 2021 में भारतीय टीम को अब भी अपने दो मुकाबले खेलने हैं. विराट सेना अगर इन दोनों मुकाबलों को बड़े अंतर से जीत लेती है और कीवी टीम अफगान टीम के खिलाफ करीबी मुकाबले में हार जाती है तो भारतीय टीम को सेमीफाइनल का टिकट मिल सकता है. T20 वर्ल्ड कप 2021 में भारतीय टीम का अगला मुकाबला पांच नवंबर को स्कॉटलैंड और आठ नवंबर को नामीबिया के साथ है. ये दोनों ही मुकाबले भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे से खेले जाएंगे.

T20 World Cup: भारत का मुकाबला अफ़ग़ानिस्तान से, जीतना बेहद जरूरी

. ​

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: