
Yusuf Pathan ILT20 2023: पठान का दिखा जलवा
Yusuf Pathan ILT20 2023 (International League T20, 202): इंटरनेशनल क्रिकेट लीग के 20वें मैच में दुबई कैपिटल्स की टीम को डेजर्ट वाइपर्स ने 12 रन से हरा दिया. इस मैच में दुबई कैपिटल्स की ओर से युसूफ पठान (Yusuf Pathan) भी खेले थे. हालांकि अपनी टीम को पठान जीत नहीं दिला पाए लेकिन अपनी बल्लेबाजी से फैन्स का दिल जरूर जीत लिया. इतना ही नहीं युसूफ पठान के अब्बा भी अपने बेटे का यह मैच टीवी पर देख रहे हैं. इरफान ने इसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है. इरफान पठान (Irfan Pathan) ने तस्वीर शेयर कर कैप्शन में लिखा है कि, 'खान साहब और उनके बेटों के लिए उनका जुनून. युसूफ अच्छा खेला लाला..'
Khansaab and his passion for his sons @iamyusufpathan Well played Lala. Hard luck. pic.twitter.com/sxsvg3cZ3W
— Irfan Pathan (@IrfanPathan) January 28, 2023
यह भी पढ़ें
महाराष्ट्र : क्रिकेट खेलने को लेकर हुए विवाद के बाद नाबालिग की बैट से पीटकर हत्या
माही का जबरा फैन, शादी कार्ड पर अपनी जगह छपवा दी महेंद्र सिंह धोनी की तस्वीर, धड़ल्ले से वायरल रहा वेडिंग कार्ड
IPL के फाइनल में CSK की जीत के बाद क्रेजी फैन ने अजीबोगरीब तरीके से किया सेलिब्रेट, लोग बोले- ये कौन सा भाईरस है
मैच की बात की जाए तो डेजर्ट वाइपर्स ने पहले बैटिंग की थी और 20 ओवर में 9 विकेट पर 149 रन बनाए थे जिसमें सबसे ज्यादा रन कॉलिन मुनरो ने बनाया था. मुनरो ने 32 गेंद पर 40 रन की पारी खेली थी जिसमें उन्होंने 2 चौके और 2 छक्के उड़ाए थे. दुबई कैपिटल्स की ओर से एडम जैम्पा को 3 विकेट मिले थे.
3️⃣5️⃣* off 26! @iamyusufpathan played every ball with intent and purpose.
— International League T20 (@ILT20Official) January 28, 2023
A top-notch batting performance today 👏
🎫 : https://t.co/sv2yt8acyL
Watch all the DP World ILT20 action LIVE on Zee Cinema, Zee Thirai, Zee Bangla Cinema, and Zee5.#DPWorldILT20#ALeagueApart#DCvDVpic.twitter.com/Q2hZnyxwIK
इसके बाद जब दुबई कैपिटल्स की टीम 5 विकेट पर 137 रन ही बना सकी. अपनी टीम के लिए युसूफ पठान ने 26 गेंद पर 34 रन की पारी खेली, जिसमें उन्होंने 3 चौके और 2 छक्के लगाए. हालांकि युसूफ पठान अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाए लेकिन उनके द्वारा लगाए गए शॉट ने यकीनन फैन्स को पुरानी यादों में गोते लगाने का मौका दिया.
सोशल मीडिया पर युसूफ पठान की पारी की बात हो रही है. पठान ने 134.62 की स्ट्राइक रेट के साथ रन बनाकर अपना जलवा दिखाया. उनकी धुआंधार पारी को देखकर दुबई कैपिटल्स ने इंस्टाग्राम पर तस्वीर शेयर कर लिखा, 'विंटेज पठान..'
ये भी पढ़े-
पठान में डेविड वॉर्नर ने शाहरूख खान को किया रिप्लेस, दखें मजेदार वीडियो
बाबर आजम और विराट कोहली में कौन है बेस्ट, अजहर ने बताया
स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi