विज्ञापन
This Article is From Dec 08, 2023

'अगर वह 20 किलो वजन कम कर लेगा, तो..', धोनी के साथ बातचीत का पूर्व अफगान कप्तान ने किया खुलासा

असगर अफगान ने खुलसाा करते हुए कहा कि धोनी ने ऐसा साल 2018 एशिया कप में भारत और अफगानिस्तान मैच के बाद उनके साथ हुई बातचीत में ऐसा कहा था

'अगर वह 20 किलो वजन कम कर लेगा, तो..', धोनी के साथ बातचीत  का पूर्व अफगान कप्तान ने किया खुलासा
नई दिल्ली:

इस बात की पूरी-पूरी नहीं, बल्कि बहुत ही ज्यादा उम्मीद है कि पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni)  जरूर चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के लिए साल 2024 आईपीएल में खेलेंगे. और यह भी सही है कि इस साल 19  दिसंबर को होने वाली आईपीएल नीलामी में धोनी की नजर कई युवा खिलाड़ियों पर लगी है. इसमें देशी और विदेशी दोनों खिलाड़ी हैं और माही ने अपना प्लान लगभग बना लिया है कि दांव किस पर लगाना है. पिछले कुछ सालों में धोनी ने कई खिलाड़ियों को तैयार किया है. सुरेश रैना से लेकर हालिया श्रीलंकाई युवा पाथिराना तक यह एक लंबी सूची है. इसी कड़ी में अफगानिस्तान के पूर्व कप्तान असगर अफगान ने धोनी के साथ बातचीत का एक बहुत ही रोचक किस्सा बयां किया है. इस बातचीत में अफगान ने धोनी को बताया कि उनके देश के खिलाड़ी मोहम्मद शहजाद आपकी बहुत ज्यादा तारीफ किया करते थे. 

जानें क्या गंभीर कमेंट किया श्रीसंत की पत्नी भुवनेश्वरी ने

देखिए कैसे श्रीसंत ने हमला बोला गौतम गंभीर पर

इस पर धोनी ने मजेदार जवाब देते हुए कहा कि अगर वह अपना 20 किलो वजन कर लेते हैं, तो वह उन्हें आईपीएल में चुनेंगे. भारतीय अखबार से बातचीत में असगर अफगान ने खुलसाा करते हुए कहा कि धोनी ने ऐसा साल 2018 एशिया कप में भारत और अफगानिस्तान मैच के बाद उनके साथ हुई बातचीत में ऐसा कहा था. 

उन्होंने कहा कि मैट टाई होने के बाद मेरी धोनी के साथ बहुत देर तक बात हुई. वह एक बहुत ही शानदार कप्तान है और भारतीय क्रिकेट के लिए ईश्वर का एक तोहफा हैं. वह बहुत ही अच्छे इंसान हैं. हमने आपस में अहमद शहजाद के बारे में बहुत देर तक बात की. असगर ने कहा कि मैंने धोनी भाई से कहा कि शहजाद आपके बहुत बड़े प्रशंसक हैं. इस पर धोनी ने कहा कि शहजाद का पेट बहुत ज्यादा निकला हुआ है. अगर वह 20 किलो वजन कम कर लेते हैं, तो मैं उन्हें आईपीएल में खिला दूंगा. लेकिन हुआ यह कि जब शहजाद जब सीरीज के बाद अफगानिस्तान वापस लौटे, तो उनका पांच किलो वजह और बढ़ गया. 
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com