ICC Women's Cricket Rankings : भारतीय कप्तान मिताली राज (Mithali Raj) आईसीसी वनडे महिला बल्लेबाजों की रैंकिंग में एक पायदान चढकर दूसरे स्थान पर पहुंच गई जबकि तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी (Jhulan Goswami) दूसरे स्थान पर बनी हुई है. हरफनमौलाओं में भारत की दीप्ति शर्मा एक पायदान चढकर चौथे स्थान पर है. मिताली के 738 रेटिंग अंक है और आस्ट्रेलिया की एलिसा हीली 750 अंक लेकर शीर्ष पर है.भारत की स्मृति मंधाना 710 अंक लेकर छठे स्थान पर बनी हुई है. आस्ट्रेलिया की जोनासन गेंदबाजों की रैंकिंग में शीर्ष पर है जिनके 760 अंक है जबकि झूलन के 727 अंक है. आस्ट्रेलिया की मेगान शट 717 अंक लेकर तीसरे स्थान पर है.
हरफनमौलाओं में इंग्लैंड की नटाली स्किवेर शीर्ष पर है. आस्ट्रेलिया की एलिसे पैरी दूसरे और साउथ अफ्रीका की मरियाने काप तीसरे स्थान पर है. वेस्टइंडीज की हेली मैथ्यूज साउथ अफ्रीका के खिलाफ शानदार प्रदर्शन के बाद दो पायदान चढकर छठे स्थान पर पहुंच गई है.
Hayley Matthews moves closer to teammate Stafanie Taylor in the latest @MRFWorldwide ICC Women's ODI rankings!
— ICC (@ICC) February 1, 2022
All the latest changes https://t.co/jYpFw1qO5I pic.twitter.com/4wxUAVnX4h
महिला वर्ल्ड कप 2022 हो सकता है मिताली के लिए आखिरी बड़ा टूर्नामेंट
महिला वर्ल्ड कप 2022 में कुल 8 टीमें ही शामिल हो रही हैं. इस बार वर्ल्ड कप न्यूजीलैंड में होना है. टूर्नामेंट का आगाज 4 मार्च से होने वाला है. भारत की टीम अपना पहला मैच पाकिस्तान के खिलाफ 6 मार्च को खेलेगी. यह टूर्नामेंट पूरे 31 दिन तक चलेगा. यह टूर्नामेंट मिताली राज का आखिरी वर्ल्ड कप साबित हो सकता है. मिताली इस वर्ल्ड कप के बाद संन्यास का ऐलान कर सकतीं हैं.
वर्ल्ड कप के लिए भारतीय महिला टीम
भारतीय टीम: मिताली राज (कप्तान), हरमनप्रीत कौर (उपकप्तान), स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, यास्तिका भाटिया, दीप्ति शर्मा, ऋचा घोष (विकेटकीपर), स्नेह राणा, झूलन गोस्वामी, पूजा वस्त्राकर, मेघना सिंह, रेणुका सिंह ठाकुर, तानिया भाटिया (विकेटकीपर), राजेश्वरी गायकवाड़, पूनम यादव.
क्या क्रिकेट में कोच का काम नहीं? क्या सचमुच काम बिगाड़ रहे हैं कोच?.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं