ICC Mens T20 World Cup Qualifier A 2022 में आयरलैंड ने ओमान को 65 रन से हराकर टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए क्वालीफाई कर लिया है. आय़रलैंड के साथ-साथ यूएई भी क्वालीफाई करने में सफल हो गई है.अब टी-20 वर्ल्ड कप में आयरलैंड की टीम भी शिरकत करेगी. बता दें कि वर्ल्ड कप क्वालीफाइंग सेमीफाइनल 2 मैच में आय़रलैंड ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 7 विकेट पर 165 रन बनाए थे, इसके बाद ओमान की टीम 18.3 ओवर में 109 रन ही बना सकी. जीत के साथ ही आयरलैंड ऑस्ट्रेलियाई में होने वाली टी-20 वर्ल्ड कप में क्वालीफाई करने वाली टीम बन गई है. आयरलैंड के अलावा यूएई की टीम भी टी-20 वर्ल्ड कप में क्वालीफाई करने वाली टीम बन गई है. बता दें कि यूएई ने नेपाल को सेमीफाइनल 1 में 68 रन से हराकर टी-20 वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई कर लिया है.
PAK गेंदबाज ने जोश में खो दिया आपा, साथी खिलाड़ी को जड़ा थप्पड़, फिर करना पड़ा ऐसा- Video
If you don't know it already, Vriitya Aravind is a superstar! https://t.co/JoN5Z5fN9l
— Pramod Ananth (@pramz) February 22, 2022
यूएई के वृत्या अरविंद (Vriitya Aravind) के लिए कमाल का रहा टूर्नामेंट
बता दें कि यूएई को टी-20 वर्ल्ड कप में क्वालीफाई कराने में विकेटकीपर वृत्या अरविंद का अहम किरदार रहा है. इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने इस पूरे टूर्नामेंट में 4 पारियों में 134 की औसत से 267 रन बना चुके हैं. जिसमें 2 अर्धशतक भी हैं. बता दें कि 19 साल के विकेटकीपर बल्लेबाज ने टी20 वर्ल्ड कप के क्वालिफायर में कुल मिलकर 171 गेंद का सामना किया और 267 रन बनाए हैं. इस टूर्नामेंट में उनके अबतक कुल 25 चौके औऱ 11 छक्के दर्ज हो चुके हैं.
19 year old Vriitya Aravind of UAE. This guys is too good yarr. Can play anyball perfectly. While I was writing this Sandy bowled him. #NEPvUAE #T20WorldCupQualifiers
— Niraj Rijal (@itsnee_raj) February 22, 2022
भारत से है ताल्लुक
यूएई के क्रिकेटर वृत्या अरविंद का जन्म चेन्नई में हुआ था. वो यूएई पढ़ाई के लिए गए थे और फिर पूरा परिवार उनका वहीं बस गया. अरविंद केवल 19 साल के हैं और इतनी कम उम्र में अपनी बल्लेबाजी से कमाल का खेल दिखा रहे हैं.
Performance of 19-year-old Vriitya Aravind in ICC Men's T20 World Cup qualifier A 2022:
— Johns. (@CricCrazyJohns) February 21, 2022
97*(67)
40(29)
84*(52)
UAE need 26 from the final over and he smashed 4,4,2,6,6,2 but lost the match by just 2 runs.pic.twitter.com/UXCBrMt38O
Performance of 19-year-old Vriitya Aravind from UAE in ICC Men's T20 World Cup qualifier A 2022:
— Johns. (@CricCrazyJohns) February 22, 2022
97*(67)
40(29)
84*(52)
46(23)
टी-20 वर्ल्ड कप में क्वालीफाई के 10वें मैच में दिखाया था कमाल
इस टूर्नामेंट के 10वें मैच में बहरीन के खिलाफ मैच में अरविंद ने अपनी आतिशी पारी से धमाल मचा दिया था. उस मैच में उन्होंने 52 गेंद पर 84 रन की पारी खेली थी जिसमें 6 चौके और 5 छक्के लगाने में सफल रहे थे. इसके अलावा आखिरी ओवर में जब टीम को 27 रन की दरका थी तो इस युवा बल्लेबाज ने 24 रन बनाए थे. हालांकि टीम को जीत नहीं दिला पाए थे लेकिन आखिरी ओवर में खेली गई तूफानी पारी ने हर किसी को चौंका दिया था. आखिरी ओवर की 6 गेंद पर अरविंद ने 4,4,2, 6,6 और 2 रन बनाए थे.
IND vs SL: भारतीय टीम को झटका, T20 सीरीज से बाहर हुआ स्टार भारतीय तेज गेंदबाज
सेमीफाइनल में बनाए 23 गेंद पर 46 रन
नेपाल के खिलाफ सेमीफाइनल में अलविंद ने 23 गेंद पर 46 रन बनाए जिसमें 5 चौके और 3 छक्के शामिल रहे. नेपाल के खिलाफ अरविंद की तूफानी पारी के दम पर यूएई 20 ओवर में 7 विकेट पर 175 रन बना पाने में सफल रहा था. बता दें कि अलविंद ने अबतक इंटरनेशनल क्रिकेट में 11 वनडे और 16 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं,
रो-HITMAN ने उत्तराधिकारी भी चुन लिया!
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं