विज्ञापन
This Article is From Jan 26, 2024

विराट कोहली को पछाड़कर पैट कमिंस ने जीता ICC का सबसे बड़ा पुरस्कार, जानें किसने जीता कौन सा अवॉर्ड

ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस को आईसीसी पुरुष क्रिकेटर ऑफ द ईयर 2023 चुना गया है और उन्होंने सर गारफील्ड सोबर्स ट्राफी जीती है. ऑस्ट्रेलिया कप्तान ने बल्ले और गेंद से साल 2023 में शानदार प्रदर्शन किया.

विराट कोहली को पछाड़कर पैट कमिंस ने जीता ICC का सबसे बड़ा पुरस्कार, जानें किसने जीता कौन सा अवॉर्ड
Pat Cummins: पैट कमिंस ने जीता ICC का सबसे बड़ा पुरस्कार

ICC Men's Cricketer of the Year 2023: ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस को आईसीसी पुरुष क्रिकेटर ऑफ द ईयर 2023 चुना गया है और उन्होंने सर गारफील्ड सोबर्स ट्राफी जीती है. ऑस्ट्रेलिया कप्तान ने बल्ले और गेंद से साल 2023 में शानदार प्रदर्शन किया. इस दौरान उनकी अगुवाई में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पहले आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप और फिर आईसीसी वनडे विश्व कप का खिताब अपने नाम किया. इसके साथ ही उनकी अगुवाई में कंगारू टीम एशेज ट्रॉफी को अपने पास बरकरार रखने में सफल हुई थी. पैट कमिंस 2021 से ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान है और उनकी अगुवाई में टीम ने इस दौरान शानदार प्रदर्शन किया है. कमिंस ने यह सम्मान अपने नाम करने के लिए हमवतन ट्रैविस हेड और भारतीय खिलाड़ी विराट कोहली और रवींद्र जड़ेजा को पछाड़ा है. पैट कमिंस ने 2023 में 24 मैचों में 422 रन बनाए थे और 59 विकेट लिए थे. पैट कमिंस के लिए बतौर कप्तान साल की शुरुआत खराब रही थी. ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस घर पर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी हारी थी. लेकिन इसके बाद कमिंस की अगुवाई में ऑस्ट्रेलिया ने पीछे मुड़कर नहीं देखा.

विराट कोहली बनें सर्वश्रेष्ठ पुरुष वनडे क्रिकेटर

वहीं भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली को पिछले साल घरेलू सरजमीं पर विश्व कप में शानदार प्रदर्शन के लिए गुरुवार को आईसीसी का साल का सर्वश्रेष्ठ पुरुष वनडे क्रिकेटर 2023 चुना गया.  कोहली का यह चौथा पुरस्कार है. वह पिछले साल वनडे में हमवतन शुभमन गिल के बाद सबसे अधिक रन बनाने वाले दूसरे खिलाड़ी रहे. पूर्व भारतीय कप्तान कोहली ने छह शतक और आठ अर्धशतकों से पिछले साल 1377 रन बनाए. यह साल हमेशा इसलिये याद किया जायेगा कि कोहली ने महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के वनडे में शतकों के रिकॉर्ड को तोड़ दिया था.

कोहली ने भारत को विश्व कप के फाइनल में पहुंचाया और 11 मैच में रिकॉर्ड 765 रन बनाकर 'प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट' पुरस्कार भी हासिल किया. कोहली के चमचमाते करियर में यह उनका सातवां व्यक्तिगत आईसीसी (अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद) पुरस्कार है और वनडे में यह उनका चौथा पुरस्कार है. उन्होंने इससे पहले वनडे में 2012, 2017 और 2018 में यह पुरस्कार जीता था. उन्होंने 2018 में टेस्ट पुरस्कार भी जीता था जबकि 2017 और 2018 में उन्होंने आईसीसी के साल के सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर के लिए सर गारफील्ड सोबर्स ट्राफी जीती थी. कोहली के साथ इस पुरस्कार की दौड़ में हमवतन गिल और मोहम्मद शमी तथा न्यूजीलैंड के डेरिल मिचेल शामिल थे.

जानिए किसने जीता कौना सा पुरस्कार

इंग्लैंड की आल राउंडर नैट साइवर ब्रंट ने साल की सर्वश्रेष्ठ महिला क्रिकेटर के लिए लगातार दूसरी रशेल हेहो फ्लिंट ट्राफी जीती. आस्ट्रेलियाई बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा साल के सर्वश्रेष्ठ पुरुष टेस्ट क्रिकेटर बने जिसमें उन्होंने हमवतन ट्रेविस हेड, भारतीय स्पिनर आर अश्विन और इंग्लैंड के बल्लेबाज जो रूट को पछाड़ा. श्रीलंका की चामरी अटापट्टू ने पहली बार साल की सर्वश्रेष्ठ महिला वनडे क्रिकेटर पुरस्कार हासिल किया. वह आईसीसी पुरस्कार पाने वाली देश की पहली महिला क्रिकेटर भी बन गयीं. इंग्लैंड के अंपायर रिचर्ड इलिंगवर्थ ने तीसरी बार साल के सर्वश्रेष्ठ अंपायर के लिए डेविड शेफर्ड ट्राफी जीती. इससे पहले 2019 और 2022 में भी वह यह ट्राफी हासिल कर चुके हैं. जिम्बाब्वे को जून में हरारे में पुरुष विश्व कप क्वालीफायर मैच में वेस्टइंडीज पर रोमांचक जीत के तुरंत बाद दिखाये गये खेल आचरण के लिए 'स्प्रिरिट ऑफ क्रिकेट' पुरस्कार विजेता घोषित किया गया.

यह भी पढ़ें: IND vs ENG 1st Test: "हमने इसके बारे में..." रोहित शर्मा ने बताया क्यों कुलदीप यादव की जगह अक्षर पटेल को प्लेइंग XI में मिला मौका

यह भी पढ़ें: IND vs ENG: पहले ही दिन जो रूट ने रचा इतिहास, सचिन तेंदुलकर, कुक को एक साथ पीछे छोड़ मचाई सनसनी

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com