विज्ञापन
This Article is From Dec 19, 2024

चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर आईसीसी ने निकाला बीच का रास्ता, 2027 तक न्यूट्रल वेन्यू पर खेलेंगे भारत-पाकिस्तान

ICC Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर चल रहा गतिरोध आखिरकार खत्म हो गया है. भारतीय टीम द्वारा पाकिस्तान जाने से इंकार करने के फैसले के बाद अब भारत और पाकिस्तान एक न्यूट्रल वेन्यू पर खेलेंगे.

चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर आईसीसी ने निकाला बीच का रास्ता, 2027 तक न्यूट्रल वेन्यू पर खेलेंगे भारत-पाकिस्तान

चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर चल रहा गतिरोध आखिरकार खत्म हो गया है. भारतीय टीम द्वारा पाकिस्तान जाने से इंकार करने के फैसले के बाद अब भारत और पाकिस्तान एक न्यूट्रल वेन्यू पर खेलेंगे. इसके अलावा चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन पाकिस्तान में ही होगा. आईसीसी द्वारा इसको लेकर एक प्रेस रिलीज भी जारी की गई है. आईसीसी के इस फैसले के बाद अब अब कुछ ही दिनों में चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर शेड्यूल सामने आ सकता है.

आईसीसी ने जो प्रेस रिलीज जारी की है, उसके अनुसार, भारत और पाकिस्तान 2024-2027 के बीच आईसीसी टूर्नामेंट के मुकाबले तटस्थ स्थान पर खेलेंगे. इसका मतलब हुआ कि भारत में होने वाले आईसीसी टूर्नामेंट के लिए पाकिस्तान, भारत की यात्रा नहीं करेगा.

आईसीसी ने अपनी प्रेस रिलीज में लिखा,"2024-2027 के दौरान आईसीसी आयोजनों में किसी भी देश द्वारा आयोजित भारत और पाकिस्तान के मैच तटस्थ स्थान पर खेले जाएंगे, आईसीसी बोर्ड ने गुरुवार, 19 दिसंबर को इसकी पुष्टि की."

प्रेस रिलीज के अनुसार,"यह आगामी आईसीसी पुरुष चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (पाकिस्तान द्वारा आयोजित) पर लागू होगा, जो फरवरी और मार्च 2025 में खेला जाएगा, साथ ही आईसीसी महिला क्रिकेट विश्व कप 2025 (भारत द्वारा आयोजित) और आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप 2026 पर भी लागू होगा (भारत और श्रीलंका द्वारा आयोजित)."

इसके अलावा 2028 में पाकिस्तान में होने वाले महिला टी20 वर्ल्ड कप की मेजबानी के अधिकार पाकिस्तान के पास है और उस टूर्नामेंट के लिए हाइब्रिड मॉडल लागू होगा.  वहीं क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया 2029 से 2031 के बीच सीनियर आईसीसी महिला आयोजनों में से एक की मेजबानी करेगा.

आईसीसी प्रेस रिलीज के अनुसार, आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का शेड्यूल जल्द ही ऐलान किया जाएगा. पाकिस्तान ने 2017 में चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब अपने नाम किया था और वो इस बार उसे डिफेंड करने की कोशिश करेगा. आठ टीमों के इस आयोजन में मेजबान पाकिस्तान के साथ अफगानिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, इंग्लैंड, भारत, न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका शामिल होंगे.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com