विज्ञापन
This Article is From Dec 22, 2021

ICC टेस्ट रैंकिंग में खत्म होते जा रही है कोहली की बादशाहत, लाबुशेन बने नंबर वन बल्लेबाज, देखें टॉप 10

विराट कोहली (Virat Kohli) आईसीसी की नवीनतम विश्व रैंकिंग ( ICC Latest Test Rankings) में बल्लेबाजों की सूची में एक पायदान के नुकसान से 7वें स्थान पर खिसक गये हैं.

ICC टेस्ट रैंकिंग में खत्म होते जा रही है कोहली की बादशाहत, लाबुशेन बने नंबर वन बल्लेबाज, देखें टॉप 10
आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में कोहली को झटका

ICC Latest Test Rankings: भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) आईसीसी की नवीनतम विश्व रैंकिंग ( ICC Latest Test Rankings) में बल्लेबाजों की सूची में एक पायदान के नुकसान से 7वें स्थान पर खिसक गये जबकि आस्ट्रेलिया के मार्नस लाबुशेन (Marnus Labuschagne) एशेज सीरीज में शानदार फॉर्म की बदौलत इंग्लैंड के कप्तान जो रूट (Jor Root) को हटाकर दुनिया के नंबर एक बल्लेबाज बन गये. भारत के रोहित शर्मा (Rohit Sharma) पांचवें स्थान पर बरकरार हैं. गेंदबाजों में रविचंद्रन अश्विन (Ashwin) अब भी आस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस के बाद दूसरे स्थान पर कायम हैं. कोहली न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में खेले थे, वह पहले छठे स्थान पर थे लेकिन अब 756 अंक से सातवें स्थान पर काबिज हैं.

जब कपिल देव ने लाइव मैच में साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज से लिया पंगा, पूरा क्रिकेट जगत चौंक गया था- Video

लाबुशेन एशेज सीरीज में अभी तक खेले गये दो मैचों में शानदार प्रदर्शन के बूते पहली बार बल्लेबाजों की आईसीसी (ICC) रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंचे हैं. करियर के सर्वश्रेष्ठ 912 रेटिंग अंक से वह रूट (897 अंक) को दूसरे स्थान पर खिसकाने में सफल रहे. सीरीज से पहले वह चौथे स्थान पर थे लेकिन ब्रिसबेन में पहले एशेज टेस्ट में आस्ट्रेलिया की जीत में 74 रन बनाने के बाद वह दो पायदान के फायदे से दूसरे स्थान पर पहुंच गये थे. लेकिन एडीलेड में उन्होंने एक शतक और अर्धशतक (103 और 51 रन) जड़ा जिससे आस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 275 रन से हराकर एशेज सीरीज में 2-0 से बढ़त बनायी.

उनके साथी मिशेल स्टार्क दूसरे टेस्ट में 80 रन देकर छह विकेट (पहली पारी में चार विकेट) चटकाने के प्रदर्शन से टेस्ट गेंदबाजों की रैंकिंग में शीर्ष 10 में जगह बनाने में सफल रहे। वह नौंवे स्थान पर पहुंच गये हैं.

मोहम्मद सिराज की तारीफ में तेंदुलकर ने बांधे पुल तो हैरान हुआ क्रिकेटर, ऐसे किया रिएक्ट

टी20 इंटरनेशनल खिलाड़ियों की रैंकिंग में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) ने बल्लेबाजों की सूची में फिर शीर्ष स्थान हासिल कर लिया है. वह पहला स्थान गंवाने के एक हफ्ते बाद इस पर वापसी करने में सफल रहे. वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टी20 इंटरनेशनल मैच में शून्य और सात रन से वह पिछले हफ्ते की रैंकिंग अपडेट में दो स्थान खिसककर तीसरे स्थान पर पहुंच गये थे.

IPL Mega Auction की तारीख को लेकर आई बड़ी Update, जानिए कब और कहां और किस शहर में होगा आयोजन

अंतिम टी20 इंटरनेशनल में उन्होंने 79 रन की शानदार पारी खेली जिससे पाकिस्तान ने सीरीज में वेस्टइंडीज के खिलाफ क्लीन स्वीप किया. इससे वह रैंकिंग में डेविड मलान के साथ संयुक्त रूप से शीर्ष पर हैं. उनके साथी सलामी बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान 798 करियर के सर्वश्रेष्ठ रेटिंग अंक से बल्लेबाजों की रैंकिंग में तीसरे स्थान पर पहुंच गये. भारत की सीमित ओवरों की टीम के नये उप कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) पांचवें स्थान पर काबिज सर्वश्रेष्ठ भारतीय खिलाड़ी हैं. टी20 गेंदबाजों की सूची में शीर्ष 10 में कोई भारतीय गेंदबाज मौजूद नहीं है.

भारतीय क्रिकेट टीम विवाद : कप्तान को लेकर विवादों का लंबा इतिहास'

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com