भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) की सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने तारीफ की है. दरअसल बोरिया मजूमदार के शो पर तेंदुलकर ने सिराज को लेकर खुलकर बात की और कहा कि सिराज के पास काफी ऊर्जा है और जब भी गेंदबाजी करने आते हैं तो जोश में दिखाई देते हैं. उसको देखकर यह पता नहीं चलेगा कि वह पहला ओवर कर रहे हैं या फिर दिन का आखिरी ओवर, वह बल्लेबाज को काबू करने के लिए गेंदबाजी करता है और हमेशा ऐसा लगता है कि बल्लेबाज पर चढा रहता है. सचिन के इन बातों को सुनकर सिराज ने रिएक्ट किया है. मोहम्मद सिराज ने अपने ट्विटर पर सचिन के द्वारा कही गई बात को लेकर लिखा, 'इसके लिए @sachin_rt सर को धन्यवाद, आप से मेरे लिए ऐसी बातें बोलना मेरे लिए बहुत बड़ी प्रेरणा है.. मैं हमेशा अपने देश के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास करूंगा.'
बॉक्सिंग डे टेस्ट से पहले टीम इंडिया ने सेंचुरियन में की नाइट पार्टी, देखें तस्वीरें
Thank you @sachin_rt sir for this . It is a huge motivation for me coming from you .. I will always do my best for my country .stay well sir https://t.co/3qJrCBkwxm
— Mohammed Siraj (@mdsirajofficial) December 22, 2021
टॉक शो के दौरान सचिन ने मोहम्मद सिराज को लेकर कहा कि, "वह हर समय आपके पास आ रहा है और यही मुझे पसंद है। वह एक बेहतरीन तेज गेंदबाज हैं. वह काफी सकारात्मक है. सिराज जल्दी सीखने वाला गेंदबाज हैं. जब उन्होंने पिछले साल ऑस्ट्रेलिया में डेब्यू किया, तो ऐसा कभी नहीं लगा कि वह अपना पहला मैच खेल रहे हैं, मुझे लगा कि यह तो काफी समय से खेल रहा है, क्योंकि उसने जो परिपक्वता उस दौरे पर दिखाई उसे देखकर मैं हैरान रह गया था. हर बार जब मैं उसे देखता हूं तो कुछ नया होता है जो उसने पेश किया है.' सचिन ने आगे ये भी कहा कि वह अपनी गेंदबाजी स्तर लगातार बढ़ा रहा है.
बता दें कि भारतीय टीम में बुमराह, शमी और इशांत शर्मा जैसे गेंदबाजों के होने के कारण सिराज को प्लेइंग इलेवन (Playing XI) में मौके काफी कम मिलते हैं लेकिन इसके बाद भी जब कभी भी इस गेंदबाज को मौका मिलता है तो अपना असर छोड़ने में सफल रहते हैं. हाल ही में न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत के आखिरी टेस्ट में, इशांत शर्मा के चोटिल होने के बाद सिराज को प्लेइंग इलेवन में मौका मिला था.
Ind vs SA: जहीर खान ने बताया, कौन है वर्तमान में दुनिया का वर्ल्ड क्लास गेंदबाज
भारत 26 दिसंबर को सेंचुरियन में होने वाले बॉक्सिंग डे टेस्ट के लिए कमर कस रहा है, जहां विकेट चार्ट पर तेज गेंदबाजों का दबदबा होगा. यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या विराट कोहली चार तेज गेंदबाजों के साथ मैदान पर उतरते हैं या नहीं. ये भी देखना होगा कि सीराज को प्लेइंग इलेवन में मौका मिलता है या नहीं.
भारतीय क्रिकेट टीम विवाद : कप्तान को लेकर विवादों का लंबा इतिहास'
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं