World Cup 2023 Points Table: दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच आईसीसी वनडे विश्व कप 2023 का 38वां मुकाबला खेला गया. श्रीलंका के लिए यह मुकाबला काफी अहम था, क्योंकि उसे सेमीफाइनल की रेस में तकनीकी रूप से बने रहने के लिए हर हाल में जीत दर्ज करने की जरुरत थी. हालांकि, टीम मैच हार गई. बांग्लादेश ने श्रीलंका को 3 विकेट से हराकर जारी टूर्नामेंट की अपनी दूसरी जीत दर्ज की. बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन ने मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया था. इसके बाद श्रीलंका ने चरित असलंका की शतकीय पारी के दम 279 रन बनाए और बांग्लादेश को जीत के लिए 280 रनों का लक्ष्य दिया. इसके जवाब में बांग्लादेश ने 41.1 ओवरों में ही मैच अपने नाम किया. बांग्लादेश और श्रीलंका के लिए यह मुकाबला इसलिए भी अहम है क्योंकि अंक तालिका में टॉप-7 में रहने वाली टीमें चैंपियंस ट्राफी के लिए क्वालीफाई करेंगी. हालांकि, श्रीलंका को इस मैच में हार मिली और वो जारी टूर्नामेंट में सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो गई.
श्रीलंका सेमीफाइनल की रेस से बाहर होने वाली तीसरी टीम है. बांग्लादेश और इंग्लैंड पहले ही सेमीफाइनल की रेस से बाहर हैं. वहीं भारत और दक्षिण अफ्रीका नॉकआउट स्टेज के लिए क्वालीफाई कर चुकी है. ऐसे में अब सिर्फ दो स्थान हैं और पांच टीमें- ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, अफगानिस्तान, पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच सेमीफाइनल की जंग है.
श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच मैच के बाद टॉप पांच में कोई बदलाव नहीं हुआ है. भारत पहले स्थान पर बना हुआ है जबकि दक्षिण अफ्रीका दूसरे, ऑस्ट्रेलिया तीसरे और न्यूजीलैंड चौथे स्थान पर कायम है. पाकिस्तान अंक तालिका में पांचवें स्थान पर बरकरार है. इसके अलावा अफगानिस्तान छठे स्थान पर है, बांग्लादेश सातवें, श्रीलंका आठवें, नीदरलैंड्स नौवें और इंग्लैंड आखिरी स्थान पर है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं