
रोहित शर्मा ने पाकिस्तान के खिलाफ अपना सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर (91) बनाया.
नई दिल्ली:
आईसीसी ट्रॉफी 2017 में एक अहम मुकाबले में भारत और पाकिस्तान के बीच एजबेस्टन में महामुकाबला में टीम इंडिया रोहित शर्मा का बल्ला जमकर बोला. रोहित शर्मा 91 रन पर आउट हुए. हालांकि आउट होने से पहले उन्होंने टीम इंडिया को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया. पाकिस्तान के खिलाफ रोहित शर्मा ने अपना सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर (91) बनाया. एशिया कप 2012 में रोहित ने 68 रन की शानदार पारी खेली थी जो कि पाकिस्तान के खिलाफ उनका सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर था.
टीम इंडिया को दिलाई शानदार शुरुआत
रोहित शर्मा और शिखर धवन ने भारतीय पारी का आगाज किया. हालांकि शुरुआत काफी धीमी रहे लेकिन अच्छी बात यह रही कि कोई विकेट नहीं गंवाया. बाद में रोहित लय में लौटे और शतकीय साझेदारी की. चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में रोहित शर्मा और शिखर धवन के बीच यह तीसरी शतकीय भागीदारी (136 रन) थी. यह उपलब्धि हासिल करने वाली पहली जोड़ी बनी. क्रिस गेल-शिवनारायण चंद्रपॉल और हर्शल गिब्स- ग्रीम स्मिथ की जोड़ी के नाम भी 2-2 शतकीय साझेदारियां दर्ज है.
बड़ी पारियां खेलते रहे हैं रोहित
टीम इंडिया के विस्फोटक वनडे ओपनर रोहित शर्मा बड़ी इनिंग्स खेलने के लिए जाने जाते हैं. रोहित दुनिया के इकलौते बल्लेबाज हैं जिनके नाम वनडे में दो दोहरे शतक हैं. हाल ही में रोहित की कप्तानी में मुंबई इंडियंस ने आईपीएल का खिताब जीता था. गौरतलब यह भी है कि रोहित शर्मा आईपीएल में वापसी करने से पहले बड़ी चोट से गुजरे थे. एक साक्षात्कार में उन्होंने खुलासा किया था कि चोट के दौरान वह निराश और भयभीत हो गए थे.
टीम इंडिया को दिलाई शानदार शुरुआत
रोहित शर्मा और शिखर धवन ने भारतीय पारी का आगाज किया. हालांकि शुरुआत काफी धीमी रहे लेकिन अच्छी बात यह रही कि कोई विकेट नहीं गंवाया. बाद में रोहित लय में लौटे और शतकीय साझेदारी की. चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में रोहित शर्मा और शिखर धवन के बीच यह तीसरी शतकीय भागीदारी (136 रन) थी. यह उपलब्धि हासिल करने वाली पहली जोड़ी बनी. क्रिस गेल-शिवनारायण चंद्रपॉल और हर्शल गिब्स- ग्रीम स्मिथ की जोड़ी के नाम भी 2-2 शतकीय साझेदारियां दर्ज है.
बड़ी पारियां खेलते रहे हैं रोहित
टीम इंडिया के विस्फोटक वनडे ओपनर रोहित शर्मा बड़ी इनिंग्स खेलने के लिए जाने जाते हैं. रोहित दुनिया के इकलौते बल्लेबाज हैं जिनके नाम वनडे में दो दोहरे शतक हैं. हाल ही में रोहित की कप्तानी में मुंबई इंडियंस ने आईपीएल का खिताब जीता था. गौरतलब यह भी है कि रोहित शर्मा आईपीएल में वापसी करने से पहले बड़ी चोट से गुजरे थे. एक साक्षात्कार में उन्होंने खुलासा किया था कि चोट के दौरान वह निराश और भयभीत हो गए थे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं