विज्ञापन
This Article is From Oct 13, 2022

'मैं अब कुछ और करने जा रहा हूँ,  मेरे क्रिकेटिंग करियर के 15 साल बेहतरीन रहे', सौरव गांगुली ने कहा

रोजर बिन्नी के बीसीसीआई (BCCI) अध्यक्ष बनने की खबरों के बीच सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) ने अब रिएक्ट किया है. गांगुली ने कहा है कि,  'मैं अब कुछ और करने जा रहा हूँ. मेरे क्रिकेटिंग करियर के 15 साल बेहतरीन रहे. मैं कैब अध्यक्ष बना, और फिर मैं बीसीसीआई अध्यक्ष बना और अब मैं कुछ और करूंगा.'

'मैं अब कुछ और करने जा रहा हूँ,  मेरे क्रिकेटिंग करियर के 15 साल बेहतरीन रहे', सौरव गांगुली ने कहा
सौरव गांगुली ने तोड़ी चुप्पी

रोजर बिन्नी के बीसीसीआई (BCCI) अध्यक्ष बनने की खबरों के बीच सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) ने अब रिएक्ट किया है. गांगुली ने कहा है कि,  'मैं अब कुछ और करने जा रहा हूँ. मेरे क्रिकेटिंग करियर के 15 साल बेहतरीन रहे. मैं कैब अध्यक्ष बना, और फिर मैं बीसीसीआई अध्यक्ष बना और अब मैं कुछ और करूंगा.' बता दें कि बीसीसीआई अध्यक्ष दोबारा बनने को लेकर उन्हें कथित तौर पर  वह समर्थन नहीं मिला जो वह अन्य सदस्यों से वो चाहते थे. इस मामले पर अब गांगुली ने पुष्टि की है कि वह 'कुछ और करेंगे, वह अब आगे बढ़ चुके हैं. 

बंधन बैंक के एक कार्यक्रम में बोलते हुए, गांगुली ने पुष्टि की कि वह लंबे समय से प्रशासक हैं और अब कुछ और करना चाहते हैं. उन्होंने अपनी बात आगे रखते हुए कहा, 'मैं एक प्रशासक रहा हूं और मैं कुछ और आगे करूंगा, 'आप जीवन में जो कुछ भी करते हैं वह सबसे अच्छे दिन होते हैं जब आप भारत के लिए खेलते हैं. मैं बीसीसीआई का अध्यक्ष रहा हूं और आगे भी मैं बड़ी चीजें करता रहूंगा.' कार्यक्रम में गांगुली ने आगे कहा, 'वो इतिहास में कभी विश्वास नहीं करते हैं. आप एक दिन में अंबानी या नरेंद्र मोदी नहीं बनते. आपको वहां पहुंचने के लिए महीनों और सालों तक काम करना पड़ता है.'

बता दें कि खबर ये है कि रोजर बिन्नी को बीसीसीआई का अगला अध्यक्ष बनाया जाएगा तो वहीं जय शाह सचिव के पद पर बने रहेंगे. 

मल्टीप्लेक्स में INDvsPAK! अब टी20 वर्ल्ड कप के मैच INOX के सिनेमाघरों में देख सकेंगे आप, जानें डिटेल्स

मोहम्मद शमी ने ऑस्ट्रेलिया के लिए भरी उड़ान, मोहम्मद कैफ-इरफान पठान ने इस तरह बढ़ाया 'शमी भाई' का हौसला

अब कितना इंतज़ार, 9 साल हो चुके ख़िताब जीते

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com