
शेन वॉर्न ने 1993 में एशेज सीरीज के दौरान माइक गैटिंग का यह गेंद फेंकी थी
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
एशेज के दौरान माइक गैटिंग को फेंकी थी यह गेंद
गेंद लेग स्टंप के बाहर टप्पा खाकर ऑफ स्टंप ले उड़ी थी
कहा-इस गेंद संयोग से फेंकी गई थी, मैं कभी इसे दोहरा नहीं सकता
इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) की ओर से ट्विटर पर अपलोड किए गए वीडियो में वॉर्न ने बताया है कि उन्होंने यह गेंद किस तरह फेंकी.On his birthday, here's @ShaneWarne reflecting on his famous ball of the century on his first ball of the 1993 Ashes against Mike Gatting. pic.twitter.com/sgeRGZU0nY
— ICC (@ICC) September 13, 2017
यह भी पढ़ें : खेल कौशल के साथ विवादों के लिए भी चर्चित रहे शेन वार्न
वीडियो: कोहली ने इंटरनेशनल मैचों में 15 हजार रन पूरे किए
शेन वॉर्न ने बताया, 'बॉल ऑफ द सेंचुरी' बिलकुल वैसी ही गेंद थी, जो सभी लेग स्पिन गेंदबाज डालने की कोशिश करते हैं. इस गेंद ने मैदान के अंदर और बाहर की मेरी जिंदगी को बदल कर रख दिया. मुझे बहुत गर्व है कि मैंने गेंद 'बॉल ऑफ द सेंचुरी' डाली थी. खासकर माइक गेटिंग जैसे बेहतरीन खिलाड़ी को जो इंग्लैंड की टीम में स्पिन गेंदबाजी का माहिर खिलाड़ी था. वॉर्न ने कहा, वो मेरी जिंदगी का सबसे खास पल था. वॉर्न ने 145 टेस्ट में 708 विकेट हासिल किए जिसमें 37 बार पारी में पांच या इससे अधिक विकेट और 10 बार मैच में 10 या इससे अधिक विकेट शामिल हैं. 71 रन देकर 8 विकेट वॉर्न का पारी में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है. टेस्ट में वॉर्न से अधिक विकेट केवल श्रीलंका के मुरलीधरन ने हासिल किए हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं