
- जायसवाल ने ओवल टेस्ट में भारत की दूसरी पारी में 118 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली जिससे टीम 374 रन बना सकी.
- जायसवाल ने 164 गेंदों में 14 चौके और दो छक्के लगाए और अपनी बल्लेबाजी से दर्शकों का दिल जीता.
- रोहित शर्मा ने जायसवाल को मैच के दौरान प्रेरित किया और उन्हें लगातार खेलते रहने का संदेश दिया.
Rohit Sharma's message fueled Yashasvi Jaiswal: यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) ने ओवल टेस्ट मैच (IND vs ENG 5th Test) में भारत की दूसरी पारी में शानदार 118 रन की पारी खेली जिसके दम पर भारतीय टम 374 रन बना पाने में सफल रही. जायसवाल ने 164 गेंद का सामना किया जिसमें उन्होंने 14 चौके और दो छक्के लगाए. जायसवाल की पारी ने फैन्स का दिल जीत लिया. बता दें कि तीसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद जायसवाल ने बताया कि उन्होंने भारत के वनडे कप्तान रोहित शर्मा से मुलाकात की, जिन्होंने उन्हें आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया था.
यशस्वी जायसवाल खुलासा किया कि जब वो बल्लेबाज कर रहे थे तो मैंने रोहित (Yashasvi Jaiswal on Rohit Sharma) भाई को देखा और उन्हें मुझे इशारा करते हुए कहा कि बस खेलता रह..प्रेस से बात करते हुए जायसवाल ने कहा, "बिल्कुल, विकेट थोड़ा मुश्किल लगा, खासकर जहां गेंद थोड़ी सी मूव और सीम मूवमेंट कर रही थी. और रोहित भाई के बारे में..बेशक, मैंने उन्हें देखा और उन्होंने मुझे यही संदेश दिया..बस खेलते रहो. बस यही था." बता दें कि जायसवाल का इस टेस्ट मैच में दूसरा शतक है. अबतक टेस्ट करियर में जायसवाल ने छठा शतक लगा लिए हैं.

भारत के युवा दिग्गज जायसवाल ने अपनी बल्लेबाजी को लेकर आगे कहा, "चूंकि यह आखिरी पारी थी, मैं कोशिश करता रहा और मानसिक रूप से तैयार था. मुझे इस मैच में लगातार प्रयास करते रहना था और ज़्यादा से ज़्यादा रन बनाने की कोशिश करनी थी. पहली पारी में विकेट देखने के बाद, मैंने सोचा कि इससे निपटने का सबसे अच्छा तरीका क्या होगा. मैंने गेंदबाजों पर दबाव बनाने के इरादे से सकारात्मक खेलने पर ध्यान केंद्रित किया, यह पता लगाने की कोशिश की कि वे कहां गेंदबाजी करेंगे और मैं कहां रन बना सकता हूं."
यशस्वी जायसवाल ने आगे गौतम गंभीर को लेकर भी बात की और कहा कि "हमने कई चीजों पर बात की, हमने मिलकर नेट्स पर मेहनत की जिसका फल मुझे मिला. हमने मिलकर रणनीति बनाई जिसका फल मुझे मिला. मैं गंभीर भाई, रोहित और विराट को भी शुक्रिया कहना चाहूंगा जिसके चलते आज मैं बेहतर खिलाड़ी बन पाया हूं."
टेस्ट मैच की बात करें तो तीसरे दिन शनिवार को यहां जीत के लिए रिकॉर्ड 374 रन का लक्ष्य देने के बाद इंग्लैंड का 50 रन पर एक विकेट चटकाने में सफल रहा. भारत को सीरीज को 2-2 से बराबर करने के लिए और 9 विकेट की जरूरत है जबकि इंग्लैंड के सामने जीत के लिए और 324 रन बनाने की मुश्किल चुनौती है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं