
Heinrich Klaasen vs Shaheen Afridi, Pakistan vs South Africa, 3rd ODI: ट्राई सीरीज 2025 का एक अहम मुकाबला आज (12 फरवरी 2025) पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के बीच कराची स्थित नेशनल स्टेडियम में खेला जा रहा है. जहां अफ्रीकी विकेटकीपर खिलाड़ी हेनरिक क्लासेन ने विस्फोटक बल्लेबाजी करते हुए सबको अपना दीवाना बना दिया है. मैच के दौरान उन्होंने विपक्षी टीम के तेज तर्रार गेंदबाज शाहीन अफरीदी को खासकर निशाना बनाया. पारी का 46वां ओवर डालने आए अफरीदी के शुरूआती दो गेंदों पर उन्होंने दो खूबसूरत छक्के लगाए. इसके बाद तीसरी गेंद को उन्होंने चौका के लिए सीमा रेखा के बाहर भेजा. चौथी गेंद पर उन्होंने जोरदार तरीके से प्रहार किया. मगर यहां वह तीन रन ही बटोरने में कामयाब हो पाए. इसके बाद शेष बचे दो गेंदों पर काइल वेरिन एक रन ही बना पाए. इस तरह से अफ्रीकी टीम ने क्लासेन और वेरिन के उम्दा बल्लेबाजी के बदौलत इस ओवर में कुल 20 रन बटोरे.
87 रन बनाने में कामयाब रहे क्लासेन
पाकिस्तान के खिलाफ जारी अहम मुकाबले में आज हेनरिक क्लासेन अपनी टीम के लिए अर्धशतक लगाने में कामयाब रहे. टीम के लिए चौथे क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने कुल 56 गेंदों का सामना किया. इस बीच 155.36 की स्ट्राइक रेट से 87 रन बनाने में कामयाब रहे. इस दौरान उनके बल्ले से 11 चौके और तीन खूबसूरत छक्के निकले.
हेनरिक क्लासेन ने वनडे में पूरा किए 2000 रन
यही नहीं पाकिस्तान के खिलाफ उम्दा बल्लेबाजी करते हुए हेनरिक क्लासेन ने वनडे में अपने 2000 रन पूरा कर लिए हैं. अफ्रीकी टीम के लिए उन्होंने अबतक कुल 58 वनडे मुकाबलों में हिस्सा लिया है. इस बीच 44.13 की स्ट्राइक रेट से 2074 रन बनाने में कामयाब हुए हैं. क्लासेन के नाम वनडे में चार शतक और 10 अर्धशतक दर्ज है.
यह भी पढ़ें- VIDEO: पाकिस्तानी खिलाड़ियों का ये कैसा रवैया? झगड़ रहे थे अफरीदी और खुशदिल ने ब्रीत्जके को धक्का मारकर हटाया
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं