![VIDEO: पाकिस्तानी खिलाड़ियों का ये कैसा रवैया? झगड़ रहे थे अफरीदी और खुशदिल ने ब्रीत्जके को धक्का मारकर हटाया VIDEO: पाकिस्तानी खिलाड़ियों का ये कैसा रवैया? झगड़ रहे थे अफरीदी और खुशदिल ने ब्रीत्जके को धक्का मारकर हटाया](https://c.ndtvimg.com/2025-02/pevm9tn8_matthew-breetzke_625x300_12_February_25.jpg?im=FitAndFill,algorithm=dnn,width=773,height=435)
Matthew Breetzke And Shaheen Afridi Fight: मौजूदा समय में दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड की टीम पाकिस्तान के दौरे पर है. जहां तीनों टीमों के बीच ट्राई सीरीज खेली जा रही है. सीरीज का एक महत्वपूर्ण मुकाबला आज (12 फरवरी 2025) पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के बीच कराची स्थित नेशनल स्टेडियम में खेला जा रहा है. जहां पाकिस्तानी खिलाड़ियों की तरफ से बीच मैदान में बदतमीजी का एक वीडियो सामने आया है.
दरअसल, यह हैरान कर देने वाला वाक्या दक्षिण अफ्रीका की बल्लेबाजी के दौरान देखने को मिला. विपक्षी टीम की तरफ से पारी का 28वां ओवर तेज तर्रार गेंदबाज शाहीन अफरीदी डाल रहे थे. अफरीदी के इस ओवर की आखिरी गेंद को विपक्षी टीम के बल्लेबाज मैथ्यू ब्रीत्जके ने लेग साइड में हल्के हाथों से खेलकर एक रन पूरा किया.
Matthew breetzke vs Shaheen Afridi 🍿💀#PAKvSA #Matthewbreetzke pic.twitter.com/HxkkiggNKz
— CricFreak69 (@Twi_Swastideep) February 12, 2025
ब्रीत्जके ज्यों ही रन पूरा करते हुए नॉन स्ट्राइकर एंड पहुंचे. वहां पहले से मौजूद शाहीन उनसे बेवजह उलझ गए. यहां तक तो ठीक था. क्योंकि मैदान में अक्सर खिलाड़ियों के बीच थोड़ी बहुत नोकझोंक होती रहती है. मगर इन दोनों खिलाड़ियों के विवाद को सुलझाने आए खुशदिल शाह ने तो हद ही कर दी.
खुशदिल शाह ने झगड़ा सुलझाने के बहाने बीच मैदान में ब्रीत्जके को धक्का दे दिया. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल हो रहे वीडियो में साफतौर पर देखा जा सकता है कि खुशदिल बीच बचाव करने के बहाने ब्रीत्जके को धक्का देते हुए नजर रहे हैं.
मैच के दौरान विपक्षी टीम के कप्तान टेम्बा बावुमा ने इस मुद्दे पर सवाल भी उठाया. वीडियो में देखा जा सकता है कि वह खुशदिल शाह के रवैए से कुछ खास खुश नहीं थे और उनकी आलोचना कर रहे हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं