आईपीएल 2022 ( IPL 2022) के 15वें सीजन के शुरू होने में अब कुछ ही दिन बचे हैं. लगभग सभी टीमों ने मैदान पर भी अपनी तैयारियों को आखिरी टच देना शुरू कर दिया है. पंजाब किंग्स (PBKS) की टीम भी मुंबई पहुंच चुकी है. मुंबई पहुंचने से पहले टीम के हेड कोच अनिल कुंबले का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वे टीम की तैयारियों के बारे में बात कर रहे हैं.
यह पढें- बेंगलुरू में डे नाइट टेस्ट से पहले दर्शकों के लिए अच्छी खबर, 2 साल बाद पहली बार आया ऐसा मौका
अनिल कुंबले (Anil Kumble) ने मुंबई पहुंच कर कहा कि आईपीएल के लिए मुंबई पहुंच कर काफी उत्साहित महसूस कर रहा हूं. अभी तक सभी बातें सिर्फ ऑनलाइन ही हुईं है पहली बार अब बाहर आए हैं पहले तो हमें तीन दिन के हार्ड क्वारंटीन में रहना होगा. आगे उन्होंने कहा कि पिछले दो साल से फैंस मैदान पर आकर मैचों मजा नहीं ले पा रहे थे लेकिन बड़ी खुशी की बात है कि इस फैंस भी मैदान पर दिखाई देंगे. उन्होंने पंजाब किंग्स के फैंस से कहा कि जिस तरह से आप लोगों ने 14 साल से इस टीम को सपोर्ट किया है वैसे ही आगे भी बनाए रखिए.
#SherSquad, with the first of our 🦁s assembled, let's kick off our season with some wise words from the Head Coach! 🗣️
— Punjab Kings (@PunjabKingsIPL) March 10, 2022
📹 | Watch ⤵️#SaddaPunjab #TATAIPL2022 #PunjabKings @anilkumble1074 pic.twitter.com/hVPcWYWxF6
यह भी पढ़ें- चेन्नई फैंस हो जाओ तैयार ! नेट्स में दिखा धोनी का 360 डिग्री अवतार, देखें VIDEO
27 अप्रैल से पंजाब किंग्स (Punjab Kings) अपने अभियान की शुरुआत करने जा रहा है. पंजाब को अपना पहला मैच डीवाई पाटिल स्टेडियम में आरसीबी के खिलाफ खेलना है. पंजाब के कई युवा खिलाड़ी भी मुंबई पहुंच चुके हैं. केएल राहुल पिछले काफी समय से पंजाब की टीम का चेहरा बन चुके थे लेकिन उन्होंने पंजाब का साथ छोड़कर लखनऊ सुपर जायंट्स में शामिल हो गए हैं.
Sadda King jo sadde dil te karda aa 𝑹𝒂𝒋! ❤️@RajangadBawa, welcome to the den! 👋🏻#SaddaPunjab #TATAIPL2022 #PunjabKings pic.twitter.com/7dTpfuGz7f
— Punjab Kings (@PunjabKingsIPL) March 10, 2022
आईपीएल 2022 ( IPL 2022) के लिए पंजाब किंग्स टीम :
मयंक अग्रवाल, अर्शदीप सिंह, प्रेरक मांकड़, भानुका राजपक्षा, शाहरुख़ खान, प्रभसिमरन सिंह, जितेश शर्मा, जॉनी बेयरस्टोव, बेनी हॉवेल, बालतेज सिंह, अंश पटेल, लियाम लिविंगस्टोन, ऋषि धवन, अथर्व ताईडे, ऋतिक चटर्जी, ओडियन स्मिथ, संदीप शर्मा, राज बावा, नाथन एलिस, वैभव अरोरा, ईशान पोरल, हरप्रीत बरार, राहुल चाहर और कगिसो रबाडा खेल रहें हैं.
IPL से होने वाली करोड़ों की कमाई को कैसे BCCI,आईपीएल टीमों और स्टेट एसोसिएशन के बीच बांटा जाता है?
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं