आईपीएल 2022 (IPL2022) की तैयारियां अब लगभग पूरी हो चुकी है. सभी टीमों ने मैदान पर प्रैक्टिस भी शुरू कर दी है. चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के लिए फैंस के लिए अच्छी खबर है कि महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) साल भर मैदान से इतना दूर रहने के बावजूद ऐसे खेल रहे हैं जैसे अभी भी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेल रहे हों. आईपीएल (IPL) के इस नए सीजन के लिए प्रैक्टिस कर रहे धोनी ने एक 360 डिग्री शॉट खेलते देख फैंस बेहद खुश हैं.
यह पढ़ें- बेंगलुरू में डे नाइट टेस्ट से पहले दर्शकों के लिए अच्छी खबर, 2 साल बाद पहली बार आया ऐसा मौका
The 360° of #7 #WhistlePodu 🦁💛 @msdhoni pic.twitter.com/s4leJL240i
— Chennai Super Kings - Mask P😷du Whistle P🥳du! (@ChennaiIPL) March 10, 2022
चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings)आईपीएल (IPL) की सबसे सफल टीमों में से एक है और वह आईपीएल 2022 का खिताब जीतने की सबसे बड़ी दावेदार है. चेन्नई की टीम पूरे इंडिया में जहां भी जाती है दर्शकों से उनको खूब प्यार मिलता है. चेन्नई की टीम इन दिनों सूरत में प्रैक्टिस कर रही है. धोनी के साथ मैदान पर दीपक चाहर, रॉबिन उथप्पा की अपनी तैयारियों को और भी पुख्ता करते हुए नजर आए.
Good 7⃣ime is coming..📹🔜!
— Chennai Super Kings - Mask P😷du Whistle P🥳du! (@ChennaiIPL) March 10, 2022
Keep the 😄 ready!
👀➡️https://t.co/Myrk3LKSPK #WhistlePodu 🦁💛 pic.twitter.com/QDwbuywTaj
नेट्स में धोनी हालांकि थोड़े से बढ़े हुए वजन में नजर आ रहे हैं लेकिन उनके स्किल्स में अभी भी कोई कमी नजर नहीं आ रही है. इस सीजन का पहला मैच चेन्नई को कोलकाता के साथ खेलना है. 26 मार्च को इसी मैच से आईपीएल की शुरुआत होने जा रही है. ये मैच वानखेड़े में खेला जाएगा.
चेन्नई सुपर किंग्स टीम :
रिटेन किए गए खिलाड़ी: रवींद्र जडेजा(16 करोड़), एमएस धोनी(12 करोड़), मोईन अली(8 करोड़), रुतुराज गायकवाड़( 6 करोड़)
ऑक्शन में खरीदे गए खिलाड़ी: दीपक चाहर(14 करोड़) अंबाती रायुडू(6.75 करोड़), ड्वेन ब्रावो(4.4 करोड़) और रॉबिन उथप्पा(2 करोड़),केएम आसिफ( 20 लाख), तुषार देशपांडे( 20 लाख), शिवम दुबे( 4 करोड़), महीष तीक्षणा( 70 लाख), राजवर्धन हंगरगेकर(1.5 करोड़), सिमरजीत सिंह( 20 लाख), डेवेन कॉन्वे (1 करोड़), मिचेल सेंटनर(1.9 करोड़), ड्वेन प्रीटोरियस( 50 लाख), एडम मिल्ने(1.9 करोड़), सुभ्रांश सेनापति(20 लाख), मुकेश चौधरी( 20 लाख), प्रशांत सोलंकी( 1.2 करोड़), सी हरि निशांत(20लाख) ,एन जगदीशन( 20 लाख), के भगत वर्मा(20 लाख)
IPL से होने वाली करोड़ों की कमाई को कैसे BCCI,आईपीएल टीमों और स्टेट एसोसिएशन के बीच बांटा जाता है?
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं