विज्ञापन
This Article is From Nov 13, 2017

एशेज: इंग्लैंड को पटखनी देने के लिए आस्ट्रेलियाई गेंदबाज स्टार्क-हेजलवुड ने बनाया ये प्लान

इंग्लैंड-ऑस्ट्रेलिया के बीच 23 नवंबर को शुरू होने वाले एशेज टेस्ट श्रृंखला से पहले आस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाजों ने कमर कस ली है.

एशेज: इंग्लैंड को पटखनी देने के लिए आस्ट्रेलियाई गेंदबाज स्टार्क-हेजलवुड ने बनाया ये प्लान
ब्रिसबेन: इंग्लैंड-ऑस्ट्रेलिया के बीच 23 नवंबर को शुरू होने वाले एशेज टेस्ट श्रृंखला से पहले आस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाजों ने कमर कस ली है. कंगारू के तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क ने कहा कि उनके जोड़ीदार जोश हेजलवुड की अचूक लाईन-लेंथ एशेज टेस्ट श्रृंखला में इंग्लैंड के बल्लेबाजों को पवेलियन भेजने में मददगार होगी. स्टार्क और हेजलवुड एशेज श्रृंखला में टीम की ओर से नई गेंद से गेंदबाजी की कमान संभाल सकते हैं. 

यह भी पढ़ें: एशेज: पीठ दर्द के कारण ऑस्‍ट्रेलियाई गेंदबाज नाथन कुल्टर नाइल का खेलना संदिग्ध

स्टार्क ने कहा कि उन्होंने हाल ही में घरेलू मैच की दोनों पारियों में हैट्रिक जरूर ली है लेकिन हेजलवुड ऑस्ट्रेलियाई आक्रमण का मुख्य हथियार होंगे. उन्होंने कहा कि हेजलवुड सटीक लाईन-लेंथ से गेंदबाजी कर एक छोर से शिकांजा कसेंगे जिससे उन्हें और पैट कमिंस को दूसरे छोर से आक्रमण का मौका मिलेगा. मैं ऐसी ही गेंदबाजी करता हूं. हम एक दूसरे का अच्छे से साथ देते हैं.

VIDEO: ऑस्ट्रेलिया के लिए कुछ ऐसा बोले हरपाल सिंह


(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com