
Hardik Pandya Record IPL 2025: आईपीएल में शानदार प्रदर्शन के लिए मशहूर ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने अब एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है. उन्होंने 50 या उससे अधिक मैचों में कप्तानी करने वाले खिलाड़ियों में सबसे जयादा जीत प्रतिशत हासिल कर लिया है. यह उपलब्धि हासिल करने वाले हार्दिक आईपीएल इतिहास के इकलौते कप्तान बन गए हैं. पांड्या की कप्तानी में MI ने लगातार बेहतरीन प्रदर्शन किया है जो उनकी रणनीति और लीडरशिप क्वालिटी को दिखाता है.
मुंबई की यह जीत न सिर्फ प्लेऑफ में पहुंचने के लिए अहम रही, बल्कि हार्दिक के नेतृत्व को भी और मजबूत करती है. उन्होंने यह साबित कर दिया है कि वे न सिर्फ एक बेहतरीन ऑलराउंडर हैं, बल्कि एक सफल कप्तान भी हैं. हार्दिक इससे पहले बतौर कप्तान गुजरात टाइटंस को आईपीएल चैंपियन बना चुके हैं.
मैच की बात करें तो पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस सूर्यकुमार यादव (नाबाद 73 रन) के अर्धशतक के बाद मिचेल सैंटनर और जसप्रीत बुमराह के तीन तीन विकेट की बदौलत बुधवार को यहां इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के अहम मुकाबले में दिल्ली कैपिट्स को 59 रन से हराकर प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने वाली चौथी टीम बन गई.
गुजरात टाइटन्स (18), रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (17), पंजाब किंग्स (17) पहले ही क्वालीफाई कर चुकी थीं. मुंबई इंडियंस के इस जीत से 16 अंक हो गए जिससे उसने 11वीं बार नॉकआउट के लिए क्वालीफाई किया. दिल्ली कैपिटल्स (13) की टीम बाहर हो गई.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं