Hanuma Vihari on Indian Team: साल 2021 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी टेस्ट मैच में हनुमा विहारी ने 161 गेंद पर 23 रन की नाबाद पारी खेली थी जिसने टीम इंडिया को टेस्ट मैच बचाने में मदद की थी. उनकी यह पारी काफी दमदार थी. भले ही विहारी ने बड़ी पारी नहीं खेली थी लेकिन क्रीज पर जमकर हनुमा ने दिखाया था कि उनके अंदर संघर्ष करने की क्षमता है. लेकिन इसके बाद से हनुमा भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं. यही नहीं टेस्ट टीम में जगह फिर से न मिल पाने के कारण हनुमा विहारी काफी दुखी है और निराश हैं. ESPN के साथ बात करते हुए विहारी का दर्द छलका है. भारतीय क्रिकेटर ने कहा कि, टेस्ट टीम में जगह न बनाने का दर्द है. लेकिन वो टीम में वापसी के लिए अपने बेस्ट देते रहेंगे.
भारतीय क्रिकेटर हनुमा विहारी ने अपनी बात आगे ले जाते हुए कहा "मुझे निराशा होती है. यह दुखद है कि मैं टेस्ट टीम का हिस्सा नहीं हूं. हर किसी के जवीन में ऐसा उतारा चढ़ाव आता है. मेरी कोशिश रहेगी कि रणजी में ज्यादा से ज्यादा रन बना सकूं जिससे मैं अपना दावा फिर से टीम में वापसी को लेकर पेश कर पाऊं. अगर यह सीजन सही जाता है तो फिर मेरे लिए टीम इंडिया में वापसी का दरवाजा खुल सकता है. मुझे वापसी के लिए ज्यादा से ज्यादा रन बनाने की जरूरत है."
हनुमा विहारी ने आगे कहा कि, "उनसे किसी ने बात नहीं की है. हां, हालांकि राहुल द्रविड़ (Hanuma Vihari on Rahul Dravid) से उनकी बात हुई है द्रविड़ ने मेरे आखिरी टेस्ट के बाद मुझसे बात की थी और उन्होंने मुझे बताया था कि मैं क्या सुधार कर सकता हूं, लेकिन उसके बाद से किसी से मेरी कोई बात नहीं हुई है." बता दें कि विहारी ने अपना आखिरी टेस्ट मैच साल 2022 में एजबेस्टन में खेला था जिसमें उन्होंने 22 और 11 रन की पारी खेली थी.
यह भी पढ़ें:
अपने खेल को लेकर भारतीय क्रिकेटर ने आगे कहा है कि, "इस समय मैं केवल अपने खेल में सुधार करने और इसका आनंद लेने के बारे में सोच रहा हूं. अगर मैं ऐसा नहीं करता हूं तो मेरा कोई उद्देश्य नहीं बचेगा. मैं रणजी में अपने बेस्ट देना चाह रहा हूं जिससे आगे के रास्ते मेरे लिए फिर से खुल सके."
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं