IND vs AUS: इंदौर टेस्ट मैच में भारतीय बल्लेबाजों ताश की पत्तों की तरह बिखर गई. दूसरी पारी में टीम इंडिया 163 रन की बना सकी. अब ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए केवल 76 रनों का टारगेट मिला है. बता दें कि ऑस्ट्रेलियाई स्पिनरों ने कमाल किया, खासकर लियोन ने 8 विकेट लेकर भारतीय बल्लेबाजी आक्रमण की कमर तोड़ कर रख दी. भारतीय बल्लेबाजों का बुरा हाल देखकर पाकिस्तानी लेग स्पिनर दानेश कनेरिया ने रिएक्ट किया है. कनेरिया ने कहा है कि भारतीय टीम को इस समय ऋषभ पंत की कमी खल रही है. पंत होते तो मैच का नजरा कुछ और होता.