विज्ञापन
This Article is From Feb 06, 2016

धमाकेदार बैट्समैन गप्टिल पर नहीं पड़ी किसी की निगाह, फिंच दूसरे राउंड में बेस प्राइस पर बिके

धमाकेदार बैट्समैन गप्टिल पर नहीं पड़ी किसी की निगाह, फिंच दूसरे राउंड में बेस प्राइस पर बिके
मार्टिन गप्टिल (फाइल फोटो)
नई दिल्‍ली: आईपीएल के 2016 के सीजन में जहां किस मॉरिस जैसे गुमनाम से खिलाड़ी भारीभरकम राशि पा गए, वहीं कुछ खिलाड़ी ऐसे भी रहे जिनके हाल के रिकॉर्डतोड़ प्रदर्शन के बावजूद फ्रेंचाइजी की निगाह से अनदेखे रह गए। इस सूची में सबसे प्रमुख नाम न्‍यूजीलैंड के मार्टिन गप्टिल और ऑस्‍ट्रेलिया के टी-20 टीम के कप्‍तान एरॉन फिंच का रहा। हालांकि दूसरे राउंड में फिंच को गुजरात लॉयन्स ने एक करोड़ रुपए के बेस प्राइस पर खरीदा, जो उनके लेवल के प्लेयर के अनुसार तो बिल्कुल भी नहीं है। गप्टिल पर तो दूसरे राउंड में भी किसी ने ध्यान नहीं दिया और वे नहीं बिक सके। खास बात यह कि इन दोनों का वनडे और टी-20 का हाल ही का प्रदर्शन धमाकेदार रहा है। गप्टिल ने जहां पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया, वहीं फिंच ने भारत के खिलाफ शानदार पारियां खेली थीं।
 
एरॉन फिंच को आईपीएल नीलामी में दूसरे राउंड में बेस प्राइस पर खरीदा गया।

गेंद पर लंबे प्रहार करते हैं एरॉन फिंच
फिंच की बात करें तो भारत के खिलाफ टी-20 सीरीज के तहत एडीलेड और मेलबर्न में खेले गए मैच में इन्‍होंने क्रमश: 44 (33 गेंद )और 74 रन (48 गेंद )बनाए थे। खास बात यह है कि एडीलेड में उनका स्‍ट्राइक रेट 133.33 और मेलबर्न में 154.16 का था। मेलबर्न के सीरीज के दूसरे मैच में तो उन्‍होंने टीम को जीत तक पहुंचा ही दिया था और उनके रन आउट होते ही टीम इंडिया की जीत का रास्‍ता साफ हुआ था। हैमस्ट्रिंग के कारण सिडनी में हुए तीसरे टी-20 मैच में फिंच नहीं खेल पाए थे। फिंच ने इससे पहले दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन टी-20 मैच की सीरीज में 14, 44* और 33 रन का स्‍कोर किया था। 24 टी-20 इंटरनेशनल मैचों में फिंच ने 874 रन बनाए हैं। इसमें खास बात यह है कि उनका स्‍ट्राइक रेट 151.47 का और औसत 41.61 का है। फिंच की पहचान गेंद को निर्ममता से प्रहार करने वाले बल्‍लेबाज की है और विकेट के बीच तेज दौड़ लगाने में वे माहिर हैं।

करियर के सर्वश्रेष्‍ठ दौर में गप्टिल, खेली कई तेज पारियां
गप्टिल की बात करें तो वे अपने करियर के सबसे सुनहरे दौर से गुजर रहे हैं। उन्‍होंने हाल में इतनी तूफानी पारियां खेली हैं कि एक अन्‍य कीवी बल्‍लेबाज ब्रेंडन मैक्‍कलम की चमक कुछ हद तक फीकी पड़ गई है। मजे की बात यह है कि गप्टिल ने इंटरनेशनल टी-20 में जो पिछली पांच पारियां खेली हैं, उनमें से चार में उनका स्‍ट्राइक रेट 150 के ऊपर रहा है। श्रीलंका के खिलाफ उन्‍होंने 34 गेंद पर 58 रन (स्‍ट्राइक रेट 170.58), 26 गेंद पर 63 रन (स्‍ट्राइक रेट 252.00)की पारियां खेलीं। इसके बाद बारी थी पाकिस्‍तान की, इस टीम के खिलाफ उन्‍होंने तीन गेंद पर 2रन (पारी के दौरान रन आउट हुए), 58 गेंद पर 87 रन (स्‍ट्राइक रेट 150.00) और 19 गेंद पर 42 रन (स्‍ट्राइक रेट 221.05)रन की जबर्दस्‍त पारियां खेली। वनडे में भी गप्टिल इस समय धमाकेदार पारियां खेल रहे हैं। करियर में उन्‍होंने 57 टी-20 इंटरनेशनल मैच में 34.70 के औसत से 1666 रन बनाए हैं और उनका स्‍ट्राइक रेट 129.64 का है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
आईपीएल-2016, नीलामी, एरॉन फिंच, मार्टिन गप्टिल, IPL-2016, Auction, Aaron Finch, Martin Guptill
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com