
- वेस्टइंडीज के पूर्व सलामी बल्लेबाज गॉर्डन ग्रीनिज ने मौजूदा समय के क्रिकेटरों में विराट कोहली को खेलते हुए देखना पसंद किया है.
- ग्रीनिज ने ऋषभ पंत के बारे में कहा कि उन्होंने पंत के केवल हाइलाइट्स देखे हैं और उनकी आक्रामक बल्लेबाजी शैली पर चर्चा की.
- उन्होंने पंत की आक्रामक शैली को उनके खेलने के तरीके के रूप में स्वीकार किया और कहा कि अगर यह काम करता है तो यह ठीक है.
Gordon Greenidge Big Statement: वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज गॉर्डन ग्रीनिज मौजूदा समय में किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं. 74 वर्षीय पूर्व क्रिकेटर की गिनती दुनिया के सबसे खतरनाक सलामी बल्लेबाजों में होती है. हाल ही में जब उनसे मौजूदा पीढ़ी के खिलाड़ियों के बारे में बातचीत की गई और उनसे पूछा गया कि वह किस क्रिकेटर को खेलते हुए देखना पसंद करते हैं तो उन्होंने विराट कोहली का नाम लिया. इसके अलावा उन्होंने ऋषभ पंत की भी चर्चा की. हालांकि, इस दौरान उन्होंने स्पष्ट किया कि उन्होंने इन बल्लेबाजों के केवल हाइलाइट्स ही देखे हैं.
टाइम्स ऑफ इंडिया के साथ हुई बातचीत के दौरान उन्होंने सवाल का जबाब देते हुए कहा, 'विराट कोहली. मैंने पंत (ऋषभ पंत) को भी देखा है, लेकिन मैंने उनके हाइलाइट्स ही देखे हैं.'
पंत की टेस्ट क्रिकेट में उनके आक्रामक शैली के बारे में अक्सर चर्चा होती रहती है. कुछ लोग उनकी आलोचना भी करते हैं. जब इस मुद्दे पर उनसे सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, 'अगर वह काम करता है तो बढ़िया है. अगर नहीं करता है, तो मुझे पूरा विश्वास है, वह और उनकी टीम के बाकी सदस्य बहुत निराश होंगे. यह खेलने का उनका अपना तरीका है. वह इसी तरह से खेलने में सहज महसूस करते हैं.'
हेडिंग्ले टेस्ट मुकाबले का जिक्र करते हुए ग्रीनिज ने कहा, 'जब वह हेडिंग्ले टेस्ट में बेन स्टोक्स के खिलाफ सिर के पीछे शॉट मारने के लिए नीचे आए तो कमेंटेटर भी हैरान रह गए. मुझे लगता है कि वह शून्य पर थे. वह जिस तरह से खेलते हैं वह अद्भुत है. कुछ खिलाड़ी दूसरों की तुलना में अधिक बहादुर होते हैं.'
यह भी पढ़ें- तीसरे नंबर पर कौन? करुण नायर, सुदर्शन, अभिमन्यु ईश्वरन या वाशिंगटन? आकाश चोपड़ा ने दिया सटीक जवाब
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं