
Gautam Gambhir Big Statement: टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट के बाद हाल ही में टेस्ट फॉर्मेट को भी अलविदा कहने वाले भारतीय स्टार रोहित शर्मा और विराट कोहली लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं. लोग जानने के लिए उत्सुक हैं कि ये दोनों दिग्गज खिलाड़ी आगामी वनडे वर्ल्ड कप 2027 में शिरकत करेंगे या नहीं. अगर आपका भी यही सवाल है तो उसका जवाब टीम इंडिया के मुख्य कोच गौतम गंभीर ने दिया है. न्यूज18 के साथ हुई खास चर्चा के दौरान उन्होंने कहा कि टीम मैनेजमेंट का पूरा ध्यान फिलहाल अगले साल खेले जाने वाले टी20 वर्ल्ड कप पर टिका हुआ है. वनडे वर्ल्ड कप अभी काफी दूर है.
43 वर्षीय हेड कोच ने कहा, 'हमारे पास उससे (वर्ल्ड कप 2027) पहले एक टी20 वर्ल्ड कप है, जो अपने आप में बहुत बड़ी बात है. यह टूर्नामेंट फरवरी-मार्च 2026 में घरेलू मैदान पर खेला जाएगा. फिलहाल हमारा पूरा ध्यान उसी पर है. जब सही समय आएगा तो हम 2027 वर्ल्ड कप के बारे में भी सोचेंगे.'
गंभीर जो अपनी बेबाक सोच के लिए मशहूर हैं. उन्होंने स्पष्ट किया है कि भविष्य के टूर्नामेंटों के लिए खिलाड़ियों पर विचार करते समय अनुभव और उनकी मौजूदा फॉर्म को ध्यान में रखा जाएगा. इस दौरान उन्होंने इस बात को भी खारिज किया कि उम्र किसी खिलाड़ी के करियर की अवधि को तय नहीं करेगा.
उन्होंने कहा, 'जैसा कि मैंने पहले भी कहा है अगर आप नतीजे दे रहे हैं तो उम्र मायने नहीं रखता है. फॉर्म और फिटनेस हमेशा सबसे महत्वपूर्ण मानदंड होंगे.'
आपको बता दें कि रोहित शर्मा और विराट कोहली आखिरी बार साल की शुरुआत में खेले गए विजयी चैंपियंस ट्रॉफी टीम का हिस्सा थे. इस दौरान ब्लू टीम इन दिग्गजों के बेहतरीन प्रदर्शन के बदौलत ट्रॉफी को अपने नाम करने में कामयाब हुई थी.
हालांकि, अब वह टी20 क्रिकेट के बाद टेस्ट क्रिकेट से भी संन्यास ले चुके हैं. आगामी वनडे वर्ल्ड कप में अभी काफी दिन शेष हैं. ऐसे में वह इस सीरीज तक अपनी फिटनेस और फॉर्म बरकार रख पाएंगे, यह बड़ी चुनौती है.
यह भी पढ़ें- IPL 2025 के वो 5 स्टार, जिनका प्रदर्शन रहा फ्लॉप, अगली बार इनपर बोली लगाने से भी कांपेंगी टीमें
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं