विज्ञापन

Video: कप्तान राहुल ने बाएं हाथ का ट्रिक इस्तेमाल कर जीता टॉस, देखकर गौतम गंभीर ने दिया ऐसा रिएक्शन

Gautam Gambhir reaction viral on KL Rahul win the toss: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और निर्णायक मैच विशाखापत्तनम के एसीए-वीडीसीए स्टेडियम में हो रहा है. इस मैच का नतीजा कुछ घंटे बाद आएगा, लेकिन लगातार 20 मैचों से भारत के टॉस हारने का जो क्रम चला आ रहा था, वो टूट गया। कप्तान केएल राहुल ने आखिरकार टॉस जीत ही लिया.

Video: कप्तान राहुल ने बाएं हाथ का ट्रिक इस्तेमाल कर जीता टॉस, देखकर गौतम गंभीर ने दिया ऐसा रिएक्शन
Gautam Gambhir reaction viral on India win the toss:
  • भारतीय क्रिकेट टीम ने तीसरे वनडे में टॉस जीतकर लगातार 20 मैचों में टॉस हारने का रिकॉर्ड तोड़ा है
  • केएल राहुल ने दाएं हाथ की जगह बाएं हाथ से सिक्का उछालकर टॉस जीतने का नया तरीका अपनाया है
  • गौतम गंभीर ने भारतीय टीम के टॉस जीतने पर मंद-मंद मुस्कुराते हुए प्रतिक्रिया दी जो सोशल मीडिया पर वायरल हुई
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

Gautam Gambhir reaction viral : भारतीय टीम ने वनडे में लगातार 20 मैच में टॉस गंवाने का सिलसिला खत्म कर दिया, और आखिरकार तीसरे वनडे में टॉस जीतने में सफलता हासिल की, केएल राहुल के टॉस जीतने के बाद फैन्स गदगद हो गए तो वहीं, कोच गौतम गंभीर का रिएक्शन भी सामने आया. भारत के टॉस जीतने के बाद गंभीर मंद-मंद मुस्कुराते नजर आए. गौतम गंभीर का यह रिएक्शन सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. दूसरी ओर फैन्स भी राहुल के टॉस जीतने के बाद शोर मचाते हुए नजर आए. 

टॉस जीतने के बाद गौतम गंभीर का रिएक्शन वायरल

भारत ने अपनी टीम में एक बदलाव करते हुए वाशिंगटन सुंदर की जगह तिलक वर्मा को अंतिम एकादश में शामिल किया है. साउथ अफ्रीका ने नांद्रे बर्गर और टोनी डी जॉर्जी कि चोटिल होने के कारण उनकी जगह पर रयान रेकलटन और ओटनील बार्टमैन को टीम में लिया है. दोनों टीमों के बीच तीन मैच की सीरीज अभी 1-1 से बराबरी पर है. भारत ने रांची में खेला गया पहला वनडे 17 रन से जीता था जबकि साउथ अफ्रीका रायपुर में खेला गया दूसरा वनडे चार विकेट से जीतने में सफल रहा था.

विश्व कप 2023 सेमीफाइनल के बाद पहली बार टॉस जीता भारत 

रांची वनडे के बाद रायपुर वनडे में भी टॉस हारने से निराश केएल राहुल ने विशाखापत्तनम में टॉस जीतने के लिए एक नया टोटका आजमाया। उन्होंने दाएं हाथ की जगह बाएं हाथ से सिक्का उछाला। बावुमा ने हेड्स बोला और सिक्का टेल के रूप में केएल राहुल के पक्ष में गिरा। दाएं हाथ की जगह बाएं हाथ से सिक्का उछालने का राहुल का टोटका काम कर गया. टॉस जीतने के बाद केएल राहुल बेहद खुश नजर आए। राहुल ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला लिया है. 

भारतीय टीम ने 20 मैच बाद टॉस जीता. आखिरी बार भारतीय टीम ने वनडे विश्व कप 2023 के सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ टॉस जीता था. रांची में खेला गया पहला वनडे भारतीय टीम ने 17 रन से जीता था. वहीं रायपुर में खेले गए दूसरे वनडे में दक्षिण अफ्रीका ने 359 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए रिकॉर्ड जीत दर्ज की थी, साउथ अफ्रीका की घर के बाहर लक्ष्य का पीछा करते हुए यह सबसे बड़ी वनडे जीत थी. विशाखापत्तनम में खेला जा रहा मुकाबला वनडे सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला है. इस मैच की विजेता टीम सीरीज की विजेता होगी. दोनों ही टीमों का प्रदर्शन सीरीज में बेहतरीन रहा है। ऐसे में मैच के रोमांचक होने की उम्मीद है.

भारत की प्लेइंग इलेवन

रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, ऋतुराज गायकवाड़, तिलक वर्मा, केएल राहुल (कप्तान/विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा

साउथ अफ्रीका प्लेइंग इलेवन

रेयान रिकेल्टन, क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), टेम्बा बावुमा (कप्तान), मैथ्यू ब्रीट्जके, एडेन मार्करम, डेवाल्ड ब्रेविस, मार्को जानसेन, कॉर्बिन बॉश, केशव महाराज, लुंगी एनगिडी, ओटनील बार्टमैन

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com