कोलकाता नाइट राइर्ड्स टीम के कप्तान गौतम गम्भीर इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में सबसे अधिक शून्य पर आउट होने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। गम्भीर आईपीएल-7 में लगातार तीन बार शून्य पर आउट हो चुके हैं।
गम्भीर ने आईपीएल में सबसे अधिक 9 बार शून्य पर आउट होने वाले सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाड़ी अमित मिश्रा को पीछे छोड़ा।
गम्भीर आईपीएल-7 की शुरुआत से पहले सात बार शून्य पर आउट हुए थे। इसके बाद वह मुम्बई इंडियंस, दिल्ली डेयरडेविल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ खाता नहीं खोल सके।
मिश्रा के अलावा नाइट राइर्ड्स के महान हरफनमौला खिलाड़ी जैक्स कैलिस भी नौ बार शून्य पर आउट हो चुके हैं।
कैलिस और मिश्रा के अलावा दिल्ली डेयरडेविल्स के राहुल शर्मा और नाइट राइडर्स के मनीष पांडेय 8-8 बार शून्य पर आउट हुए हैं।
आईपीएल के दिग्गजों की बात करें तो सचिन तेंदुलकर, कुमार संगकारा, अजिंक्य रहाणे, ब्रेंडन मैक्लम 4-4 बार शून्य पर आउट हुए हैं जबकि सर्वाधिक छक्के लगाने के मामले में तीसरे स्थान पर कायम मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा, दिनेश कार्तिक, अब्राहम डिविलियर्स, डेविड वार्नर जैसे तूफानी बल्लेबाज पांच-पांच बार बिना खाता खोले पैवेलियन लौटे हैं।
इसी तरह, आईपीएल में सबसे अधिक रन बनाने वाले सुरेश रैना, वीरेंद्र सहवाग, तिलकरत्ने दिलशान, मिथुन मन्हास जैसे माहिर बल्लेबाज 6-6 बार शून्य पर अपना विकेट गंवा चुके हैं। शेन वार्न, पार्थिव पटेल, एडम गिलक्रिस्ट सात-सात बार खाता नहीं खोला है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं