विज्ञापन

क्या गौतम गंभीर हैं टीम इंडिया के नए 'ग्रेग चैपल'? टीम में पड़ रही दरार, चैंपियंस ट्रॉफी पर टिका है कोचिंग करियर

Gautam Gambhir vs Greg Chappell, क्या गौतम गंभीर भारतीय क्रिकेट के नए 'ग्रेग चैपल' बन गए हैं. इसको लेकर बहस तेज हो गई है.

क्या गौतम गंभीर हैं टीम इंडिया के नए 'ग्रेग चैपल'? टीम में पड़ रही दरार, चैंपियंस ट्रॉफी पर टिका है कोचिंग करियर
Gautam Gambhir

Gautam Gambhir: भारतीय टीम में ‘सुपरस्टार संस्कृति' खत्म करने पर उनके लगातार जोर देने के कारण ड्रेसिंग रूम में असंतोष की अटकलों के बीच मुख्य कोच गौतम गंभीर के भविष्य के बारे में अगले महीने चैम्पियंस ट्रॉफी में भारत के प्रदर्शन के आधार पर समीक्षा की जायेगी . पिछले साल जुलाई में गंभीर के पद संभालने के बाद भारत ने दस में से छह टेस्ट और श्रीलंका में एक द्विपक्षीय वनडे सीरीज गंवाई है . इसके और अपने खराब फॉर्म के कारण विराट कोहली और रोहित शर्मा के अंतरराष्ट्रीय कैरियर को लेकर भी अटकलों का बाजार गर्म है. इसके साथ ही गंभीर की स्थिति भी अब उतनी मजबूत नहीं है.ऐसी अटकलें हैं कि आस्ट्रेलिया में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के दौरान उनके और प्रमुख खिलाड़ियों के बीच मतभेद रहे.भारत को सीरीज में 1 . 3 से पराजय का सामना करना पड़ा. 

बोर्ड के एक सूत्र ने कहा ,‘‘ अगर भारतीय टीम चैम्पियंस ट्रॉफी में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाती तो मुख्य कोच की स्थिति भी खराब होगी,  उनका अनुबंध 2027 विश्व कप तक है लेकिन समीक्षा जारी रहेगी .'' उन्होंने कहा ,‘‘ खेल में नतीजे अहम होते हैं और अभी तक गंभीर ने ठोस नतीजे नहीं दिये हैं ."बीसीसीआई ने आस्ट्रेलिया में टीम के प्रदर्शन की समीक्षा की है. समझा जाता है कि टीम ‘कल्चर' के मसले पर गंभीर और सीनियर खिलाड़ियों में सहमति नहीं है.

सूत्र ने कहा ,‘‘ गंभीर सुपरस्टार कल्चर खत्म करना चाहते हैं जो इतने साल से चला आ रहा है,  कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान रहते हुए 2012 में वह खुद बाहर बैठे थे और चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ आईपीएल फाइनल में ब्रेंडन मैकुलम ने कप्तानी की थी."सूत्र ने कहा ,‘‘ वह सुपरस्टार कल्चर खत्म करने आये हैं और इससे कुछ खिलाड़ियों को दिक्कत हो रही है.'

उन्होंने एक उदाहरण देते हुए कहा ,‘‘ एक बार दिल्ली रणजी टीम के कप्तान रहते हुए गंभीर ने तय किया कि वे घरेलू मैच रोशनआरा मैदान पर खेलेंगे जहां पिच हरी भरी है लेकिन भारतीय टीम से बाहर एक बड़े सुपरस्टार ने जामिया मीलिया इस्लामिया मैदान पर खेलने पर जोर दिया जो दक्षिणी दिल्ली स्थित उनके घर के पास था.गंभीर ने इसे खारिज कर दिया था. इसी तरह भारतीय टीम में भी वह स्टार कल्चर नहीं चाहते.''

समझा जाता है कि वह इस बात से खुश नहीं थे कि कैसे कुछ स्टार खिलाड़ियों ने आस्ट्रेलिया दौरे पर होटलों और अभ्यास के समय को लेकर फरमाइशें रखी.दूसरी ओर सीनियर खिलाड़ियों को लगता है कि उनकी ओर से संवाद का अभाव है.

इन सबके बीच राष्ट्रीय चयन समिति का भी नजरिया है जो नहीं चाहती कि चयन मामलों में कोच ज्यादा राय रखें, एक पूर्व चयनकर्ता ने कहा कि गंभीर में पूर्व कोच ग्रेग चैपल की झलक मिलती है.

पूर्व चयनकर्ता ने कहा ,‘‘ या तो आप रवि शास्त्री की तरह मीडिया के दोस्त बनकर रहिये और खिलाड़ियों को ‘अल्फा मेल' की छवि देने वाले बयान देते रहिये, या राहुल द्रविड़, गैरी कर्स्टन या जॉन राइट की तरह चुपचाप अपना काम करके खिलाड़ियों को सुर्खियों में रहने दीजिये.भारत में चैपल का तरीका नहीं चलेगा.''

गंभीर की तुलना चैपल के कोचिंग के तरीकों से हो रही है

चैपल के कोचिंग के तरीकों को लेकर सीनियर खिलाड़ियों में काफी असंतोष रहा था. बीसीसीआई के आला अधिकारी इस बात से भी खफा है कि गंभीर का निजी सहायक आस्ट्रेलिया में हर जगह टीम के साथ साये की तरह रहा. उन्होंने कहा ,‘‘उसका पीए राष्ट्रीय चयनकर्ताओं की कार में क्या कर रहा था, एक अज्ञात व्यक्ति की मौजूदगी में तो वे बात भी नहीं कर सकते थे.उसे एडीलेड में बीसीसीआई के हॉस्पिटेलिटी बॉक्स में जगह कैसे मिली. वह पांच सितारा होटल के इस परिसर में नाश्ता कैसे कर रहा था जो टीम के सदस्यों के लिये आरक्षित था.'

Latest and Breaking News on NDTV

ग्रेग चैपल से जुड़े विवाद:

ग्रेग चैपल भारतीय टीम के कोच 2005 से 2007 तक रहे थे. चैपल का कोचिंग कार्यकाल काफी विवाद में रहा था. खासकर सौरव गांगुली के साथ उनका व्यवहार काफी चर्चा का विषय बना था. चैपल भी भारतीय क्रिकेट में सुपरस्टार कल्चर के खिलाफ नजर आए थे. चैपल के साथ सौरव गांगुली और सचिन तेंदुलकर जैसे दिग्गज खिलाड़ियों के मतभेद रहे थे. चैपल के कार्यक्राल के दौरान भारतीय टीम का परफॉर्मेंस भी बेहद  ही खराब रहा था. 

क्या-क्या विवाद रहे थे 

# ग्रेग चैपल ने अपनी कोचिंग में भारतीय दिग्गज सचिन तेंदुलकर की बल्लेबाजी क्रम में बदलाव कर दिया था. 

# ग्रेग चैपल, गांगुली को कप्तान के तौर पर नहीं देखना चाहते थे. उन्होंने बीसीसीआई को मेल किया था और उसमें लिखा था कि गांगुली कप्तान बनने के लायक नहीं हैं. 

# चैपल के कार्यकाल में भारतीय टीम का परफॉर्मेंस बेहद ही खराब रहा था और भारतीय टीम 2007 के वर्ल्ड कप के ग्रुप स्टेज से ही बाहर हो गई थी.

# चैपल का व्यवहार भारतीय मीडिया के साथ भी अच्छा नहीं रहा था. एक बार चैपल ने कोलकाता में भीड़ को मिडिल फ़िंगर दिखाकर अपने गुस्से का इजहार किया था. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com