पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज मोहम्मद समी (Former Pakistan pacer Mohammad Sami) ने अपनी गेंदबाजी को लेकर बड़ा ऐलान किया है. दरअसल आईपीएल के दौरान उमरान मलिक ने 150 KMPH की रफ्तार के साथ गेंदबाजी कर खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं. ऐसे में तेज गेंदबाजों की गेंदबाजी स्पीड को लेकर बहस हो रही है. इसी बीच अब पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज मोहम्मद समी ने दावा किया है कि उन्होंने अपने करियर के दौरान 2 बार '160 KMPH की रफ्तार से गेंद की थी लेकिन उसका रिकॉर्ड नहीं रखा गया. Virat Kohli ने Anushka Sharma को किया बर्थडे विश, तारीफ में लिखा, 'भगवान का शुक्र है..'
IPL से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe
समी ने पाक टीवी.कॉम पर इस बात की चर्चा की और कहा कि, एक मैच में मैंने '160 KMPH की रफ्तार से दो गेंद की थी, पहला मैंने 162 और फिर 164 Kmph की रफ्तार से गेंद की लेकिन उस बारे में कहा गया कि बॉलिंग स्पीड नापने वाली मशीन खराब है जिस कारण इसका रिकॉर्ड हम ऑफिशियली नहीं रख पाएंगे.
रोहित को अश्विन ने किया आउट तो रोने लगी बीवी रितिका, फिर Ashwin की वाइफ ने लगाया गले से- Video
समी ने आगे कहा कि यदगि आप ओवरऑल देखेंगे तो 160 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद फेंकने वाले गेंदबाज चुनिंदा हैं जो एक या दो मौके पर ही ऐसा कर पाए हैं. उन्होंने कहा कि ऐसा नहीं है कि 160Kmph की रफ्तार से लगातार कोई गेंदबाज गेंद डाल रहा हो.
ईएसपीएनक्रिकइन्फो के अनुसार इंटरनेशनल क्रिकेट में सिर्फ शोएब अख्तर ही ऐसे गेंदबाज हैं जिन्होंने अबतक का सबसे तेज गेंद फेंका था. अख्तर ने साल 2002 में न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में 161kmph की रफ्तार से गेंद करने का कमाल किया है. हारिस रऊफ ने पैर पर फेंकी खतरनाक Yorker, हड़बड़ाकर बोल्ड हो गया बल्लेबाज- Video
पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज मोहम्मद समी के बारे में बात करें तो इस गेंदबाज ने पाकिस्तान के लिए 36 टेस्ट, 87 वनडे और 13 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. इंटरनेशनल क्रिकेट में समी ने कुल 227 विकेट लेने का कमाल किया है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं