
अब जबकि समय गुजरने के साथ ही जून में होने वाले टी20 विश्व कप (T20 World Cup) के लिए भारतीय टीम चुनने का समय नजदीक आ रहा है, तो पूर्व क्रिकेटरों के विचार भी टीम को लेकर आने शुरू हो गए हैं. हालांकि, सोमवार तक इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2024) में अधिकतम चार ही मैच टीमों ने खेले हैं, लेकिन पूर्व पेसर वेंकटेश प्रसाद ने 15 सदस्यीय टीम तो छोड़ दें, साफ कर दिया है कि फाइनल XI में कौन से तीन खिलाड़ी भारतीय टीम का हिस्सा होने चाहिएं. सोमवार को खेले गए आईपीएल मैच के दौरान वेंकटेश प्रसाद की इस पोस्ट को सोशल मीडिया ने भी हाथों-हाथ लिया है. और फैंस जमकर अपने सुझाव और पसंद-नापसंद के बारे में बता रहे हैं. कई प्रशंसकों ने तो युवा पेस सनसनी मयंक यादव (Mayank Yadav) को भी अपनी टीम में जगह दी है. बहरहाल, आप वेंकटेश प्रसाद के अभी से ही तीन खिलाड़ियों को इलेवन का हिस्सा बनाने के पीछे की वजह के बारे में भी जान लीजिए
इन तीनों को मिले XI में जगह
वेंकटेश प्रसाद ने X पर किए पोस्ट में लिखा, "स्पिनरों के खिलाफ प्रचंड प्रहार लगाने की क्षमता के लिए शिवम दुबे, फिनिश करने की असाधारण योग्यता के लिए रिंकू सिंह और टी20 में सर्वश्रेष्ठ अंतरराष्ट्रीय बल्लेबाज होने के कारण टी20 विश्व कप के लिए भारतीय XI में जगह मिलनी चाहिए"
Shivam Dube for his striking ability against spinners, Surya for being the best T20 international batter and Rinku Singh for his exceptional finishing ability. It will be great if India finds a way to have these 3 in the 11 in the T20 WC. With Virat and Rohit , this will leave…
— Venkatesh Prasad (@venkateshprasad) April 8, 2024
कौन होगा विकेटकीपर?
वहीं, वेंकटेश ने विराट के भी टीम में होने की बात लिखते हुए कहा कि यह देखना बहुत ही ज्यादा रुचिकर होगा कि विकेटकीपर के लिए किस खिलाड़ी का चयन किया जाएगा. और यह देखना बहुत ही ज्यादा रुचिकर होगा. इसमें दो राय नहीं कि विकेटकीपिंग की रेस में अब ऋषभ पंत के शामिल होने के साथ ही इशान किशन, जितेश शर्मा और केएल राहुल सहित कई दावेदार हो गए हैं. और निश्चित तौर पर सेलेक्टरों के लिए यह चयन बिल्कुल भी आसान नहीं ही होने जा रहा.वैसे फैंस ने भी खुलकर राय देनी शुरू कर दी है
Shreyas and KL should not be in the team.
— Mrityunjay Singh (@indomitablesoul) April 8, 2024
ये भाई साहब जायसवाल को ही बाहर करा रहे हैं
Perfect! No need to Include Hardik who is good for nothing! Sadly, Yashasvi will miss out. But Dube, Surya & Rinku are a must if we are serious about winning the cup!
— Amit T (@amittalwalkar) April 8, 2024
यह फैन तो मयंक यादव को भी टीम चुन रहा है
Jaiswal
— Prem Doshi 🇮🇳 (@StocksResearch) April 8, 2024
Rohit
Kohli
Surya
Pandya
Rinku
Pant (wk)
Bumrah
Shami
Siraj/ Spinner
M Yadav
Gill, Shivam can be part of squad!
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं