विज्ञापन
This Article is From Aug 21, 2015

पढ़िए, ब्रैडमैन, लारा, सचिन और पोंटिंग ने आखिरी मैच में क्या किया था

पढ़िए, ब्रैडमैन, लारा, सचिन और पोंटिंग ने आखिरी मैच में क्या किया था
भारत-श्रीलंका सीरीज में कोलंबो के पी सारा ओवल मैदान पर अपना आखिरी टेस्ट खेल रहे महानतम श्रीलंकाई बल्लेबाज कुमार संगकारा महज 32 रन बनाकर आउट हो गए। हालांकि अभी उन्हें दूसरी पारी में आखिरी बार बल्लेबाजी करने का मौका मिलेगा। यदि अभी तक के रिकॉर्ड पर नजर डाली जाए, तो विश्व के एक-दो महान खिलाड़ियों को छोड़कर अन्य का रिकॉर्ड उनके आखिरी मैच में सम्मानजनक नहीं रहा है।

आइए एक नजर डालते हैं, महान बल्लेबाज और उनकी आखिरी पारियों पर :

सर डॉन ब्रैडमैन - टेस्ट में 99.94 का औसत रखने वाले सर्वकालिक महान बल्लेबाज सर डॉन ब्रैडमैन अपनी आखिरी पारी में शून्य पर आउट हो गए थे। ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज सर ब्रैडमैन अगस्त 1948 में इंग्लैंड के विरुद्ध ओवल में खेले गए मैच में महज दो गेंदे ही खेल पाए थे। उन्हें एरिक होलीज ने बोल्ड किया था। उनके रिकॉर्ड पर नजर डालें तो उन्होंने 52 टेस्ट में 99.94 के औसत से 6996 रन बनाए थे।

सुनील गावस्कर- भारत के दिग्गज सलामी बल्लेबाज लिटिल मास्टर गावस्कर ने अपना आखिरी मैच मार्च 1987 में पाकिस्तान के विरुद्ध बेंगलुरू में खेला था। उन्होंने पहली पारी में महज 21 रन बनाए थे। हालांकि दूसरी पारी में गावस्कर ने 96 रनों की पारी खेली थी। इस मामले में उन्हें अपवाद माना जा सकता है।

ब्रायन लारा-  वेस्टइंडीज के इस सर्वकालिक महान खिलाड़ी ने कुल 131 टेस्ट खेले थे। वह नवंबर 2006 में पाकिस्तान के विरुद्ध कराची में खेले गए अपने आखिरी मैच में कोई खास प्रदर्शन नहीं कर पाए। लारा पहली पारी में शून्य पर ही आउट हो गए, वहीं दूसरी पारी में महज 49 रन बना सके। उनके रिकॉर्ड पर नजर डालें तो उन्होंने टेस्ट में 52.88 के औसत से 11, 953 रन बनाए थे। टेस्ट में उनका अधिकतम स्कोर 400 था।

राहुल द्रविड़- भारत की 'दीवार' के नाम से मशहूर दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने अपना अंतिम मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एडीलेड में खेला था। जनवरी 2012 में खेले गए इस मैच की पहली पारी में राहुल एक रन पर बोल्ड हो गए थे, वहीं दूसरी पारी में वे 25 रन पर आउट हो गए थे।

रिकी पोंटिंग- ऑस्ट्रेलिया के सफलतम कप्तानों में से एक पोंटिंग ने अपने अंतिम टेस्ट में पहली पारी में मात्र 4 और दूसरी पारी में 8 रन बनाए थे। यह मैच साल 2012 में पर्थ में दक्षिण अफ्रीका के विरुद्ध खेला गया था।

सचिन तेंदुलकर- क्रिकेट जगत में कई कीर्तिमान अपने नाम कर चुके सचिन ने अपना अंतिम मैच वेस्टइंडीज के विरुद्ध नवंबर 2013 में मुंबई में खेला था। उन्हें केवल पहली पारी में ही बल्लेबाजी का मौका मिला था, जिसमें उन्होंने 74 रन बनाए थे। हालांकि वेस्टइंडीज की यह टीम उतनी मजबूत नहीं थी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सर डॉन ब्रैडमैन, सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़, रिकी पोंटिंग, ब्रायन लारा, सुनील गावस्कर, टेस्ट क्रिकेट, Sir Don Bradman, Sachin Tendulkar, Ricky Ponting, Brian Lara, Sunil Gavaskar, Test Cricket