IPL 2020: क्रिकेट फैन्स मार्कस स्टोइनिस और एडम जंपा (Marcus Stoinis and Adam Zampa) के ब्रोरोमांस (Bromance) के बारे में जानते हैं. 2019 में पाकिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज के दौरान जंपा और स्टोइनिस का ड्रेसिंग रूम में एक- दूसरे के साथ मस्ती करते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल (Video Viral) हुआ था. दोनों के वीडियो को देखकर फैन्स ने इसे ब्रोरोमांस का नाम दिया था. अब एक बार फिर जंपा की चर्चा सोशल मीडिया पर हो रही है. दरअसल विरोट कोहली के बर्थडे सेलिब्रेशन (Virat Kohli Birthday) के समय की तस्वीर नवदीप सैनी (Navdeep Saini) ने सोशल मीडिया पर शेयर की है जिसमें आरसीबी टीम के खिलाड़ी नजर आ रहे हैं. तस्वीर में एडम जंपा भी मौजूद हैं. नवदीप सैनी के द्वारा शेयर की गई तस्वीर में जंपा साथी क्रिकेटर मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj को छेड़ते हुए दिख रहे हैं. दरअसल तस्वीर में जंपा जानबूझकर अपने चेहरे को सिराज की ओर किए हुए हैं. फैन्स ने सोशल मीडिया पर जंपा के इस एक्ट को देखा तो खूब कमेंट करने लगे.
SRH vs RCB, Eliminator: हैदराबाद से जुड़ा यह पहलू बन सकता है विराट के लिए रॉयल चैलेंज!
Zampa trying hard siraj
— Rahul Boora???????? (@boyfromharyana) November 6, 2020
कई यूजर ने मार्कस स्टोइनिस के लिए मैसेज भी लिखा. कई फैन्स ने लिखा कि, जंपा ने सिराज को छेड़कर स्टोइनिस को चिढ़ाने की कोशिश की है. बता दें कि स्टोइनिस आईपीएल 2020 में दिल्ली कैपिटल्स की टीम का हिस्सा हैं.
Re Zampa.. Hyderabadi biryani taste Karne ki koshish kar raha hai
— Bengaluru Huduga (@RCB_Bangalore) November 6, 2020
मुंबई इंडियंस के खिलाफ क्वालीफायर 1 में स्टोइनिस ने धुआंधार बल्लेबाजी की और अर्धशतक जमाने में सफल रहे, मुंबई के खिलाफ मैच में स्टोइनिस ने 46 गेंद पर 65 रन की पारी खेली जिसमें 6 चौके और 3 छक्के जमाए, हालांकि अपनी टीम को स्टोइनिस जीत नहीं दिला सके. मुंबई ने दिल्ली कैपिटल्स को 57 रन से हराकर आईपीएल 2020 के फाइनल में जगह बना ली है.
making stoinis jealous
— Roy (@uugly_naked_guy) November 6, 2020
Stoinics definitely hurts after seeing Zampa like this..
— Mani Naidu (@ManiNai49919451) November 6, 2020
Stoin is watching all this pic.twitter.com/BqMcTTuoZi
— manali (@Sunshin30332942) November 6, 2020
दिल्ली कैपिटल्स की टीम अब क्वालीफायर 2 में उस टीम के साथ खेलेगी जो टीम एलिमिनेटर मैच में जीतेगा. आईपीएल 2020 का एलिमिनेटर मैच बैंगलोर और हैदराबाद की टीम के बीच खेला जाएगा.
VIDEO: कुछ दिन पहले विराट ने करियर को लेकर बड़ी बात कही थी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं