
Faf du plessis record in IPL: केकेआर ने आईपीएल 2025 (IPL 2025) के रोमांचक मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) को 14 रन से हराकर प्लेऑफ की दौड़ में अपनी उम्मीदों को जिंदा रखा है. अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में केकेआर के गेंदबाजों सुनील नरेन और वरुण चक्रवर्ती ने संयुक्त रूप से पांच विकेट चटकाए और टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई. खासकर दोनों गेंदबाजों ने अपने आखिरी ओवर में दो-दो विकेट लेकर दिल्ली की उम्मीदों को झटका दिया. इस मैच में भले ही दिल्ली कैपिटल्स को हार का सामना करना पड़ा लेकिन फाफ डु प्लेसिस ने अर्धशतकीय पारी खेलकर इतिहास रच दिया. केकेआर के खिलाफ मैच में फाफ डु प्लेसिस ने 45 गेंद पर 62 रन की पारी खेली. आईपीएल में फाफ का 39वां अर्धशतक है. अपने 62 रन की पारी में फाफ ने एक ऐसा कमाल किया है जिसकी चर्चा हो रही है.
फाफ डुप्लेसिस (Faf du plessis record in IPL) आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा उम्र में पचास या उससे ज्यादा रन की पारी खेलने वाले तीसरे बल्लेबाज बन गए हैं. ऐसा कर फाफ ने धोनी के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. फाफ डु प्लेसिस ने 40 साल और 290 दिन की उम्र में आईपीएल में पचासा जमाया है तो वहीं धोनी ने आईपीएल में 40 साल और 262 दिन की उम्र में अर्धशतक जमाने का कमाल किया था. ऐसे में इस मामले में फाफ ने धोनी को पछाड़ दिया है.
वहीं, आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा उम्र में अर्धशतक जमाने का रिकॉर्ड एडम गिलक्रिस्ट के नाम है. एडम गिलक्रिस्ट ने 41 साल और 181 दिन की उम्र में पचासा ठोका था. साल 2013 में आखिरी बार गिलक्रिस्ट ने IPL में अर्धशतक लगाने में सफलता हासिल की थी. वहीं, इस मामले में दूसरे नंबर पर क्रिस गेल हैं. गेल ने 41 साल और 39 दिन की उम्र में आईपीएल में अर्धशतक जमाने का कमाल किया था.
IPL में 50+ रन बनाने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी (Oldest to Score 50+ in IPL)
41 साल 181 दिन - एडम गिलक्रिस्ट (2013)
41 साल 039 दिन - क्रिस गेल (2020)
40 साल290 दिन - फाफ डुप्लेसिस (2025)*
40 साल 262 दिन - एमएस धोनी (2022)
इसके साथ-साथ फाफ डु प्लेसिस साउथ अफ्रीका के दूसरे ऐसे खिलाड़ी हैं जिनके नाम आईपीएल में 150 मैच खेलने का रिकॉर्ड है. फाफ से पहले आईपीएल में ऐसा कारनामा एबी डिविलियर्स ने किया था. एबी ने आईपीएल में 184 मैच खेले थे.
साउथ अफ्रीका की ओर से आईपीएल में सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले खिलाड़ी (Most IPL matches by South Africans)
184-एबी डिविलियर्स
150*- फाफ डु प्लेसिस
140 - डेविड मिलर
114-क्विंटन डी कॉक
98 - जैक्स कैलिस
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं