
Faf du Plessis after lose playoff slot in ipl 2023: आरसीबी बनाम गुजरात टाइटंस (RCB vs GT) के बीच आईपीएल के 70वें मुकाबले में गुजरात टाइटंस ने आरसीबी को 6 विकेट से हराकर उनके प्लेऑफ का सपना चूर-चूर कर दिया. आरसीबी को प्लेऑफ में न पंहुचा पाने का मलाल फाफ डु प्लेसी के चेहरे पर साफ झलक रहा था. बारिश के कारण लगभग एक घंटे देरी से शुरू हुए खेल में टॉस गंवाने के बाद पहले बल्लेबाजी के लिए उतरी आरसीबी को कोहली (Virat Kohli) और फाफ डुप्लेसी ने पहले विकेट के लिए 67 रन जोड़कर अच्छी शुरुआत दिलाई. डुप्लेसी (Faf du Plessis Post Match Statement) ने मोहम्मद शमी पर चार चौके और कोहली ने यश दयाल पर लगातार तीन चौके लगाकर चिन्नास्वामी स्टेडियम में मौजूद दर्शकों में जोश भरा. आरसीबी ने पावर प्ले में बिना किसी नुकसान के 62 रन बनाए.
हार के बाद फाफ डु प्लेसी ने कहा-
"बहुत निराशजनक, हमने आज रात वास्तव में एक मजबूत टीम की तरह खेला, शुभमन का एक अद्भुत शतक देखने को मिला. पहली पारी में भी गेंद गीली थी, लेकिन दूसरी पारी में ज्यादा ग्रिप नहीं थी और हमें दूसरी पारी में कई बार गेंद बदलनी पड़ी. विराट (Virat Kohli Century vs GT) ने हमें मौका देने के लिए एक अविश्वसनीय पारी खेली और सोचा कि यह एक अच्छा स्कोर है, लेकिन शुभमन ने खेल को हमसे दूर ले जाने के लिए अविश्वसनीय रूप से अच्छा खेला. बल्लेबाजी के नजरिए से, शीर्ष 4 बल्लेबाजों ने वास्तव में अच्छा योगदान दिया. हमने पूरे सत्र में लगातार मध्य क्रम से कुछ रन गंवाए,
खासकर पारी के अंत में और बीच के ओवरों में भी शायद उतने विकेट नहीं मिले जितने हम चाहते. उन्होंने (कोहली) पूरे सत्र में वास्तव में अच्छी क्रिकेट खेली और एक साझेदारी के रूप में संभवत: एक भी ऐसा मैच नहीं हुआ जहां हमारे पास सलामी जोड़ी के रूप में 40 से कम कुछ भी हो." हमें फिनिशिंग गेम में सुधार करने की जरूरत है, विशेषकर बैकएंड में. पिछले साल डीके के पास एक गुड लक था, लेकिन इस सीजन में ऐसा नहीं होना था और यदि आप उन टीमों को देखते हैं जो सफल होती हैं तो उनके पास पांच पर छह शायद छह और सात पर कुछ अच्छे हिटर होते हैं."
डुप्लेसी हालांकि बड़ी पारी नहीं खेल पाए और 19 गेंदों पर 28 रन बनाकर नूर अहमद (39 रन देकर दो) की गेंद पर कैच देकर पवेलियन लौट गए. ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) (11) ने अहमद के इस ओवर में छक्का और चौका लगाया, लेकिन राशिद खान (24 रन देकर एक) ने अगले ओवर में उनकी गिल्लियां बिखेरकर दर्शकों को सन्न कर दिया.
विकेटकीपर रिद्धिमान साहा ने नूर अहमद की वाइड गेंद पर महिपाल लोमरोर (एक) को स्टंप आउट करके आरसीबी का स्कोर तीन विकेट पर 85 रन कर दिया.
आरसीबी के 18 रन के अंदर तीन विकेट निकलने के बावजूद कोहली दूसरे छोर पर डटे रहे. माइकल ब्रेसवेल (16 गेंदों पर 26 रन) ने इस बीच करारे शॉट जमाने के अपने कौशल का अच्छा प्रदर्शन करके कुछ शानदार चौके लगाए. शमी ने हालांकि अपने दूसरे स्पेल में ब्रेसवेल को फुलटॉस पर वापस कैच देने के लिए मजबूर किया. दिनेश कार्तिक फिर से नाकाम रहे और खाता भी नहीं खोल पाए. यश दयाल ने उन्हें विकेट के पीछे कैच कराया.
कोहली (Virat Kohli Back to Back Ipl Century) ने पारी के 18वें ओवर में यश दयाल पर अपनी पारी का पहला छक्का लगाया और 60 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया. उन्होंने अनुज रावत (नाबाद 23) के साथ छठे विकेट के लिए 64 रन की अटूट साझेदारी की. कोहली से पहले शिखर धवन और जोस बटलर ने आईपीएल में लगातार मैचों में शतक बनाए हैं.
(भाषा के इनपुट के साथ...)
--- ये भी पढ़ें ---
* VIDEO: अब इस "नए झमले" से नवीन-उल-हक का बचना बहुत ही मुश्किल, ईडेन पर हुआ कुछ ऐसा
* "भारत के पास WTC Final के लिए टीम में अभी भी है पंत जैसा X-फैक्टर प्लेयर", रिकी पोंटिंग ने कहा
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं